logo-image

Bigg Boss 10, 16 November: रोहन की टीम ने जीता लॉक डाउन टास्क

वहीं लॉक डाउन के अगले टास्क में बिग बॉस दो कंटेस्टेंट्स को करेले का जूस पीने को कहते हैं।

Updated on: 17 Nov 2016, 12:40 AM

नई दिल्ली:

इस एपिसोड में बिग बॉस के लॉक डाउन टास्क का दूसरा दिन है। बिग बॉस मनवीर गुर्जर को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं लेकिन वो आने से मना कर देते हैं। कुछ ही देर बाद वो मोनालिसा से अपनी गलती के बारे में बात करते हुए भावुक हो जाते हैं। वो कहते हैं कि उन्हें उनकी गलती नहीं पता।

इसके बाद मनवीर गुर्जर बिग बॉस से कहते हैं कि स्वामी जी के किए हुए व्यवहार को नहीं बर्दाश्त कर सकते।

वहीं लॉक डाउन के अगले टास्क में बिग बॉस दो कंटेस्टेंट्स को करेले का जूस पीने को कहते हैं।

लोपामुद्रा और गौरव चोपड़ा को चुना गया। जूस पीने वालों के लिए दोनों तैयार होते हैं लेकिन इसी बीच दोनों टीमों के कप्तानों में भिड़त हो जाती है।

आखिर में रोहन की टीम इस टास्क को जीत जाती है। इसके साथ ही लोपामुद्रा अपनी जीत सेलिब्रेट करती हैं।

मनु पंजाबी को लगता है कि ओम स्वामी कम स्कोर के लिए जिम्मेदार हैं और वो उनको इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हैं।

बिग बॉस इसके बाद दोनों टीमों से दो उन कंटेस्टेंट्स के नाम पूछते हैं जिन्होंने लॉकडाउन टास्क के दौरान ठीक से परफॉर्म नहीं किया।


ओम स्वामी किसी का नाम लेने से इंकार कर देते हैं।

वीजे बानी नितिभा और ओम स्वामी का नाम लिया।

वहीं बिग बॉस ने घरवालों की अच्छी परफॉर्मेंस पर उनके लिए एक स्पेशल डिनर की घोषणा की। घर की कप्तानी का टास्क भी आ रहा है जिसे लेकर राहुल देव और रोहन में कांटे की टक्कर है।