logo-image

TATA ने मार्केट में उतारा इस कार का Electric version, जानें पावर और कीमत

टाटा की एंट्री लेवल हैचबैक कार टाटा टिगोर का इलेक्ट्रिक वर्जन में 16.2 kWh बैटरी लगी हुई है और फुल चार्जिंग पर टिगोर 142 किमी की दूरी तय कर सकती है.

Updated on: 29 Jun 2019, 02:04 PM

New Delhi:

टाटा मोटर्स ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट सिडैन Tigor का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतार दिया है. टाटा की एंट्री लेवल हैचबैक कार टाटा टिगोर का इलेक्ट्रिक वर्जन में 16.2 kWh बैटरी लगी हुई है और फुल चार्जिंग पर टिगोर 142 किमी की दूरी तय कर सकती है. वहीं टाटा इस कार पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है. टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है. टाटा ने इस कार के दो वेरियंट XM और XT लॉन्च किए हैं. XM वेरियंट की कीमत 9.99 लाख रुपये और XT वेरियंट की कीमत 10.90 लाख रुपये है. वहीं फेम-2 स्कीम के तहत 1.62 लाख रुपये की सब्सिडी इसकी कीमत में शामिल है. बिना सब्सिडी के इसकी कीमत 11.61 लाख और 11.71 लाख रुपये होती.

कौन खरीद सकता है इसे

टाटा टिगोर ईवी केवल फ्लीट ऑपरेटर्स, टेक्सी बायर्स के लिए ही उपलब्ध होगी और इसे प्राइवेट बायर्स नहीं खऱीद सकेंगे. टाटा टिगोर बेस्ड टिगोर ईवी के XT वेरियंट में 14 इंच के अलॉय व्हील्स और इलेक्ट्रिक ORVM अतिरिक्त मिलेंगे. जबकि क्लाइमेट कंट्रोल, पॉवर विंडोज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ हारमन ऑडियो सिस्टम, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट जैसे फीचर दोनों वेरियंट में कॉमन होंगे.

टिगोर ईवी स्पेसिफिकेशन

टिगोर ईवी में 72V,3 फेज वाला एसी इंडक्शन मोटर मिलेगी, जो 4500 आरपीएम पर 40 बीएचपी और 2500 आरपीएम पर 105 एनएम का टॉर्क देगी. वहीं इसमें सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. टाटा मोटर्स का दावा है कि टिगोर 12 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है.कार का कुल वजन 1516 किग्रा है.

इलेक्ट्रिक मोटर को 16.2kWh की बैटरी की पावर देगी, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 142 किमी की रेंज देगी.वहीं नॉर्मल चार्ज पर 360 मिनट यानी 6 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी, वहीं 15kW के फास्ट चार्जर से यह 90 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जएगी.

टिगोर ईवी कार सफेद, नीले और सिल्वर रंग में मिलेगी और इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, रिअर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलेंगे. कार में 89 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा, जबकि स्टैंडर्ड टिगोर में 419 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.कार में बॉडी कलर बंपर्स, बॉडी कलर डोर हैंडल्स, एलईडी टेल लैंप्स भी मिलेंगे.कंपनी बैटरी पैक के साथ कार पर तीन साल या 1.25 लाख किमी की वारंटी दे रही है.