logo-image

नवंबर के दौरान पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री घटी, दोपहिया वाहन की सेल्स 14.27 फीसदी लुढ़की

कैरियर, गुड्स कैरियर कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 32.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. दोपहिया वाहन बाजार भी ठंडा रहा है.

Updated on: 10 Dec 2019, 12:40 PM

नई दिल्ली:

ऑटो सेक्टर की बिक्री में लगातार गिरावट हो रही है. लगातार 13 वें महीने ऑटोमोबाइल सेक्टर पर संकट जारी है. नवंबर में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 0.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. दोपहिया वाहन बाजार भी ठंडा रहा है. दोपहिया वाहनों की बिक्री में 14.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कुल वाहनों की बिक्री में 12 फीसदी से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में बिक्री में करीब 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. दोपहिया उत्पादन में 2 फीसदी और कुल उत्पादन में 1.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ये आंकड़े नवंबर 2019 महीने के हैं. सोसाइटी ऑफ ऑटो मनुफैक्चरर्स (SIAM) ने मंगलवार को बिक्री और उत्पादन के आंकड़े जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें: फाइनेंशियल प्लानिंग सीखकर बचा सकते हैं मोटा पैसा, यहां जानें बेहतरीन तरीके

दोपहिया उत्पादन में 2 फीसदी और कुल उत्पादन में 1.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ये आंकड़े नवंबर 2019 महीने के हैं. सोसाइटी ऑफ ऑटो मनुफैक्चरर्स (SIAM) ने मंगलवार को बिक्री और उत्पादन के आंकड़े जारी किए हैं.

सेगमेंट 2018  2019 आंकड़े प्रतिशत में
Passenger Vehicles 2,66,000      2,63,773 -0.84
Commercial Vehicles 72,812 61,907 -14.98
Three wheelers 53,401  55,778 4.45
Two wheelers 1,645,783 1,410,939 -14.27
Total 2,038,007  1,792,415 -12.05

नवंबर महीने में कमर्शियल व्हीकल्स का उत्पादन घटा
नवंबर 2019 में पैसेंजर व्हीकल के उत्पादन में 4.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. नवंबर में कुल 2,90,727 पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन हुआ, जबकि नवंबर 2018 में 2,79,382 पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन हुआ था. पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कारों के सेल्स में 10.83 फीसदी की गिरावट रही है. अप्रैल से नवंबर 2019 तक गाड़ियों के उत्पादन में 1.41 फीसदी की गिरावट आई है. ऑटो कंपनियों ने कुल 23,36,711 गाड़ियों का उत्पादन किया था, जबकि अप्रैल से नवंबर 2018 में कुल 23,70,199 गाड़ियों का उत्पादन हुआ था.

यह भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर, आपके PF में हो सकता है बड़ा बदलाव

नवंबर महीने में कमर्शियल व्हीकल्स के प्रोडक्शन में 45.52 फीसदी की गिरावट रही है, जिसमें गुड्स कैरियर के प्रोडक्शन में 54.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं नवंबर 2018 के मुकाबले बिक्री में 41.32 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. नवंबर महीने में युटिलिटी व्हीकल यानि SUV की बिक्री में 32.70 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. नवंबर में 92,739 यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री हुई थी, जबकि नवंबर 2018 में 69,884 यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री हुई थी.