logo-image

गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो देख लें ये हैं बेहतरीन कॉम्पैक्ट SUV

ऑटो कंपनियों ने बढ़ रही प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) पर अधिक ध्यान देना शुरू कर दिया है.

Updated on: 10 Jul 2019, 04:17 PM

नई दिल्ली:

मौजूदा समय में कॉम्पैक्ट SUV कारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. ऑटो कंपनियों ने भी बढ़ रही प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) पर अधिक ध्यान देना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Sovereign Gold Bond Scheme: नरेंद्र मोदी सरकार की इस स्कीम से सस्ते में सोना खरीदने का सुनहरा मौका

गौरतलब है कि महिंद्रा XUV300 ने जून के दौरान बिक्री के मामले में 2 बड़ी ऑटो कंपनियों के लक्ष्य को पीछे छोड़ दिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक जून 2019 में महिंद्रा ने XUV300 की 4760 यूनिट की बिक्री करके रिकॉर्ड बना दिया है. वहीं जून के दौरान टाटा नेक्सन की सिर्फ 4170 यूनिट की बिक्री हो पाई है. महिंद्रा XUV के नए मॉडल को खासा पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Savings Account पर कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, देखें टॉप 15 लिस्ट

महिंद्रा XUV300 AMT डीजल ऑटोमेटिक में 1497 cc, 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसका इंजन 3,750rpm पर 115 HP पावर और 1,500rpm पर 300Nm टॉर्क उत्पन्न करता है.

यह भी पढ़ें: SBI के इस फैसले से 42 करोड़ ग्राहकों को मिली बड़ी खुशखबरी, मिलेगा ये लाभ

हुंडई की Venue से महिंद्रा की XUV300 का मुकाबला
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने XUV300 के AMT वर्जन की मार्केट में हरतरफ चर्चा हो रही है. AMT वर्जन W8 डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है. महिंद्रा की XUV300 का मुकाबला हुंडई की Venue से है. XUV300 AMT की सीधी टक्कर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन से है. इन दोनों ही कारों में 5 स्पीड AMT ऑटोमेटिक डीजल मॉडल हैं. इसके अलावा फोर्ड इकोस्पोर्ट से भी मुकाबला है.