logo-image

बाजार में आने वाली है Maruti की नई कार, Alto से होगी थोड़ी बड़ी

यह Maruti Suzuki Future-S कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होगा जिसे पिछले ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और कंपनी इसे त्योहार सीजन तक लॉन्च कर सकती है.

Updated on: 24 Jun 2019, 11:04 AM

नई दिल्ली:

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी एंट्री-लेवल सेगमेंट में सबसे छोटी एसयूवी पर काम कर रही है और कंपनी इसका नाम S-Presso रखेगी. इसकी जानकारी आउटेल से मिल रही है. यह Maruti Suzuki Future-S कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होगा जिसे पिछले ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और कंपनी इसे त्योहार सीजन तक लॉन्च कर सकती है.

 

यह भी पढ़ें- जल्द सड़कों पर दौड़ती दिखेगी TATA Altroz, कंपनी ने लॉन्च किया टीजर

यह Alto को रिप्लेस नहीं करेगी, लेकिन इसे एंट्री-लेवल स्पेस में थोड़ा अपमार्केट रखा जा सकता है. S-Presso में कंपनी 1.0 लीटर थ्री-सिलेंडर इंजन दे सकती है. जो 68PS की पावर और 90NM का टॉर्क जनरेट करता है और यह इंजन BS-VI मानकों के अनरूप होगा. कंपनी इसका AMT वर्जन भी उतार सकती है. युवा खरीदारों को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसमें सेगमेंट-लीडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टप्ले स्टूडियो यूनिट दे सकती है. जो नई Wagonr में दिया गया था. इसके अलावा इसमें कस्टमाइजेबल डुअल-टोन एक्सीटीरियर कलर विकल्प भी दिया जा सकता है. इस कार की अनुमानित कीमत 4.5 से 5 लाख तक हो सकती है.