logo-image

कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस बेहतरीन ऑफर के बारे में जरूर जान लें

होली पर अगर आप अपने घर में नई कार लाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है.

Updated on: 10 Mar 2019, 09:38 AM

नई दिल्ली:

होली पर अगर आप अपने घर में नई कार लाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. Honda कंपनी ने अपने चुनिंदा मॉडलों पर स्पेशल ऑफर दे रहा है. इस ऑफर के तहत ग्राहक 1 लाख रुपये तक के लाभ उठा सकते हैं. इस ऑफर का लाभ आप Honda की Brio, Amaze, WR-V, City और BR-V मॉडल्स पर 31 मार्च 2019 तक उठा सकते हैं. बता दें कि Honda का ADSBrio 2018 में ही बंद हो चुका है लेकिन कंपनी अपने बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए इस पर 19 हजार रुपये तक की भारी छूट दे रही है. इसके साथ ही कंपनी MISP के तहत 1 रुपये में इंश्योरेंस भी दे रही है.

यह भी पढ़ें: गाड़ियों में चीट डिवाइस का इस्तेमाल करने पर NGT ने कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन पर लगाया 500 करोड़ का जुर्माना

ऑफर्स के तहत Jazz पर 25,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और MISP के तहत 1 रुपये में 25,000 रुपये तक का इंश्योरेंस दिया जा रहा है. जबकि Honda City पर 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये तक की एक्सेसरीज और 1 रुपये में 32,000 रुपये तक का इंश्योरेंस दिया जा रहा है. जबकि BR-V पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 1 रुपये में 32,500 रुपये तक का इंश्योरेंस, 16,500 रुपये तक की एक्सेसरीज, और 50,000 रुपये तक का बोनस ऑफर कर रही है. अगर BR-V मॉडल को आप बिना एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदते हैं तो कंपनी आपको इंश्योरेस के फायदे के साथ ही 26,500 रुपये तक की एक्सेसरीज भी दे रही है.

यह भी पढ़ें: HONDA ने भारत में लॉन्च की 10वीं पीढ़ी की सिविक, जानें कीमत और खूबियां

Honda के WR-V मॉडल में कंपनी 1 रुपये में 25,000 रुपये तक का इंश्योरेंस और 17,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है. हालाकि कंपनी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल Amaze के साथ कोई डिस्काउंट नहीं दे रही लेकिन इसकी जगह पर चौथे और पांचवे साल में एक्सटेंडेट वारंटी दे रही है. बता दें कि इंडिया में Amaze होंडा की सबसे ज्यादा प्रचलित मॉडल है. अब तक इसकी 60,000 युनिट इंडिया में खरीदी जा चुकी हैं.
बता दें कि ये सारे ऑफर्स उन ग्राहकों के लिए है जो अपनी कार एक्सचेंज करना चाहते हैं. नए ग्राहकों के लिए चौथे और पांचवे साल के लिए एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है और 3 साल के लिए होंडा केयर मेंटेनेंस प्रोग्राम को दिया जा रहा है.