logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

होंडा सिटी ने बाजार में उतारा अपना BS-6 संस्करण, जानें नई कीमत

इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 9.91 लाख रुपये से 14.31 लाख रुपये है.

Updated on: 10 Dec 2019, 04:16 PM

Bhopal:

होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) ने अपनी प्रीमियम सेडान होंडा सिटी का भारत चरण-छह (बीएस-छह) उत्सर्जन मानकों के अनुरूप संस्करण पेश किया है. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 9.91 लाख रुपये से 14.31 लाख रुपये है. बीएस-छह अनुकूल होंडा सिटी का पेट्रोल संस्करण मैनुअल और आटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध है. इसके डीजल संस्करण को बाद में उतारा जाएगा. कंपनी ने कहा कि कार के वी, वीएक्स और जेडएक्स संस्करणों में आधुनिक इन्फोटेनमेंट प्रणाली डिजिपैड 2.0 पेश की गई है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों की तर्ज पर मध्य प्रदेश में संजीवनी क्लीनिकों की हुई शुरुआत

इसे आधुनिक टचस्क्रीन आडियो, वीडियो, नैवीगेशन प्रणाली के साथ पेश किया गया है. एपल कारप्ले और एंड्रॉयड आटो के जरिये इसे स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकेगा. इस बारे में एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने कहा कि होंडा सिटी के बीएस-छह संस्करण के बाद अन्य मॉडलों के भी बीएस-छह संस्करण उतारे जाएंगे.