logo-image

देश में अप्रैल के दौरान घट गई यात्री कारों की बिक्री, पढ़ें पूरी खबर

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (SIAM) के अनुसार अप्रैल के दौरान घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री में 19.93 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

Updated on: 13 May 2019, 04:02 PM

highlights

  • अप्रैल के दौरान घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री में 19.93 फीसदी की गिरावट
  • अप्रैल में यात्री कारों की बिक्री घरेलू बाजार में गिरकर 160,279 यूनिट हो गई
  • उपयोगिता वाहनों की संख्या 6.67 प्रतिशत घटकर 73,854 यूनिट रह गई

नई दिल्ली:

भारत में यात्री कारों की बिक्री में गिरावट आ गई है. अप्रैल के दौरान घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री में 19.93 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (SIAM) के अनुसार यात्री कारों की बिक्री घरेलू बाजार में गिरकर 160,279 यूनिट हो गई, जबकि अप्रैल 2018 में 200,183 यूनिट की ब्रिकी हुई थी.

यह भी पढ़ें: डीजल कारों के शौकीन हैं तो निराश न हों, इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

वैन की बिक्री में भी गिरावट

यात्री वाहनों के दूसरे उपखंडों में अप्रैल 2019 में भारत में बेचे जाने वाले उपयोगिता वाहनों की संख्या 6.67 प्रतिशत घटकर 73,854 यूनिट रह गई, जबकि पिछले महीने 13,408 वैन की बिक्री हुई थी, जो 2018 से 30.11 फीसदी कम है. समग्र रूप से यात्री वाहन की बिक्री अप्रैल में 17.07 प्रतिशत घटकर 298,504 यूनिट से 247,541 यूनिट हो गई है.

यह भी पढ़ें: Mahindra TUV300 के ये नए फीचर्स जो बनाते हैं उसे खास, ये है कीमत