logo-image

सिर्फ 2,990 रुपये में ले जाएं पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस इलेक्ट्रिक बाइक

Revolt Motors ने AI टेक्नॉलाजी वाली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Revolt RV400 और Revolt RV300 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है.

Updated on: 29 Aug 2019, 12:28 PM

नई दिल्ली:

देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से लैस बाइक लॉन्च हो गई है. Revolt Motors ने AI टेक्नॉलाजी वाली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Revolt RV400 और Revolt RV300 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है. रिवॉल्ट मोटर्स (Revolt Motors) ने युवाओं पर फोकस करते हुए दोनों बाइक को लॉन्च किया है. कंपनी ने ग्राहकों के लिए इन बाइक पर शानदार ऑफर भी पेश किए हैं.

यह भी पढ़ें: आज लांच हो गई Renault की गेम चेंजर कार 'TRIBER', कीमत 4.95 लाख रुपये से शुरू

Revolt RV300
Revolt Motors की रिवॉल्ट आरवी300 (Revolt RV300) बाइक अधिकतम 65 किलोमीटर तक रफ्तार पकड़ सकती है. इस बाइक में 1.5KW का मोटर और 2.7KW की बैटरी लगी हुई है. कंपनी का कहना है कि एक बार की फुल चार्जिंग पर ये बाइक 80-150 किलोमीटर तक दौड़ेगी. कंपनी इस बाइक की खरीद पर जबर्दस्त ऑफर कर रही है. कोई भी ग्राहक सीधे कंपनी को EMI के जरिए भुगतान कर सकते हैं. ग्राहकों को इसके लिए किसी भी तरह का कोई अग्रिम शुल्क (डाउन पेमेंट) नहीं देना होगा. ग्राहक Revolt RV300 को 37 महीने के लिए 2,999 रुपये महीने की EMI पर खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: स्कोडा (Skoda) ने पेश किया ऐसा ऑफर, खरीदने के लिए मचल उठेंगे आप

Revolt RV400
रिवोल्ट आरवी400 (Revolt RV400) में 3KW का मोटर और 3.24KW लीथियम आयन-बैटरी लगी हुई है. कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर 156 किलोमीटर तक दौड़ेगी. इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है. Revolt RV400 के शुरुआती मॉडल के लिए 37 महीने तक 3,499 रुपये चुकाना होगा. वहीं टॉप मॉडल के लिए हर महीने 3,999 रुपये का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ें: ये कैसी मंदी, नई गाड़ियों को हाथों हाथ ले रहे हैं कार लवर्स

दोनों बाइक में क्या है खास
कंपनी के मुताबिक दोनों बाइक में मोबाइल ऐप की सुविधा है. इसके जरिए बाइक को ट्रैक किया जा सकता है. एक और बेहद शानदार फीचर्स ये है कि इन बाइक को ऐप के जरिए स्टार्ट भी किया जा सकता है. मतलब ये हुआ कि आप इसे अपने मोबाइल से भी स्टार्ट कर सकते हैं. कंपनी बाइक की बैटरी पर 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर तक की वारंटी का ऑफर कर रही है. कंपनी 3 साल या 30 हजार किलोमीटर तक मुफ्त मेंटनेंस का लाभ भी ग्राहकों को दे रही है. 5 साल की वारंटी और मुफ्त इंश्योरेंस जैसे फायदे भी ग्राहकों को इसकी ओर आकर्षित कर सकते हैं.