logo-image

Royal Enfield महिला बाइकर्स को ध्यान में रखकर जल्द बाजार में उतारेगी नया मॉडल

दरअसल कंपनी 2020 की पहली तिमाही में एक नई स्लिम (हल्की) मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है.

Updated on: 01 Jan 2020, 12:52 PM

NEW DELHI:

बाइकर्स के बीच जानी-मानी कंपनी रॉयल एनफील्ड की बुलेट अब अपने युवा प्रेमिओं के बीच नए अवतार में सामने आने वाली है. दरअसल कंपनी 2020 की पहली तिमाही में एक नई स्लिम (हल्की) मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है. यह एक रोडस्टार बाइक होगी, जिसे एक्सप्लोरर या हंटर कहा जा सकता है. डिवेलपमेंट के समय तक के लिए इसे आंतरिक तौर पर J1C कोडनाम दिया गया है.

यह भी पढ़ें- JAWA पेराक मोटरसाइकिल की इस दिन से शुरू हो रही है बुकिंग, कंपनी ने किया ऐलान

भारी-भरकम बाइक वाली छवि से अलग होगी

रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक की सीट कुछ नीचे होगी. यह वजन में हल्की होने के साथ रॉयल एनफील्ड की अब तक की मोटरसाइकल्स में सबसे किफायती भी होगी. जानकारी के अनुसार महिलाओं और युवाओं को इसे संभालने में आसानी होगी. इसी सोच के साथ इस बाइक को डिजाइन किया गया है. इसके लिए महिलाओं और युवाओं से कंपनी ने फीडबैक लिया था. कंपनी उन्हें रॉयल एनफील्ड की भारी-भरकम बाइक वाली छवि से हटकर एक हल्की बाइक देना चाहती है.

प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से रॉयल एनफील्ड को मिल रही कड़ी टक्कर

सड़कों पर प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की स्पोर्ट्स और स्ट्रीट बाइक की भरमार से रॉयल एनफील्ड को चुनौती मिल रही है. इससे वह मोटरसाइकल्स में अपग्रेड करने वाले लोगों का एक बड़ा हिस्सा खो रही थी. एक्सप्लोरर बाइक इस उभरते सेगमेंट को हथियाने की एक कोशिश है. J1C की लॉन्चिंग रॉयल एनफील्ड की तरफ से नए प्रॉडक्ट्स की आक्रामक रेंज का हिस्सा है. इसके तहत वह 2020 से हर तिमाही कम से कम एक नया प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी. J1C के बाद कंपनी थंडरबर्ड की न्यू जेनरेशन लॉन्च करेगी. इसे 2020 में क्लासिक और बुलेट के बीएस-6 वर्जन को पेश किए जाने से पहले मीटियोर के रूप में पेश किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की 2500 CC की दमदार बाइक, तस्वीरों में देखें इस वाइल्ड मशीन को

नई पीढ़ी के मॉडल में आरामदायक ट्रांजिशन को मैनेज करने के लिए रॉयल एनफील्ड पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहता है. इसके लिए उसने बीएस-6 नियमों को ध्यान में रखते हुए उसके मौजूदा यूनिट कंस्ट्रक्शन इंजन को अपग्रेड किया है. बाइक की सेल्स को एक लाख के पार ले जाने और वॉल्यूम में दो अंकों की गिरावट को रोकने की कोशिश में लगे रॉयल एनफील्ड ने अक्सेसिबिलिटी बढ़ाने के लिए कई उपाय किए हैं. इनमें उसने प्रॉडक्ट्स के स्तर पर, भौगोलिक स्तर पर और छोटे रिटेल स्टोर्स के स्तर पर काम किया है.