logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

भारत में KTM ने बढ़ाएं बाइक्स के दाम, जानें क्या है नई कीमत

बाइक के बाजार में सबसे ज्यादा नाम कमाने वाली केटीएम (KTM) ने अपने बाइक्स के दामों में बढ़ोतरी कर दी है.

Updated on: 16 Apr 2019, 02:59 PM

नई दिल्ली:

बाइक के बाजार में सबसे ज्यादा नाम कमाने वाली केटीएम (KTM) ने अपने बाइक्स के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. देश में केटीएस बाइक का हर कोई फैन है क्योंकि इसका अट्रैक्टिव लुक और परफॉर्मेंस हर किसी को आकर्षित करता है. इस बाइक को पसंद करने की खास वजह ये भी है कि ये काफी किफायती कीमत में उपलब्ध थी. लेकिन कंपनी ने अब केटीएम के सभी बाइक के दाम बढ़ा दिए है. तो आइए जानते है कौनसा मॅाडल की क्या है कीमत.

KTM इस साल भारत में कई नए मॉडल लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक 390 Adventure को जल्द लॉन्च करेगी. इस बाइक की कीमत करीब 3 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. इसके अलावा इस बाइक में 373.3 सीसी का इंजन मिलेगा.