logo-image

मध्‍य प्रदेश की इन 52 सीटों पर महिलाओं ने निभाई निर्णायक भूमिका, जानें कैसे

मध्‍य प्रदेश की 52 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्‍यादा उत्‍साह दिखाया.

Updated on: 02 Dec 2018, 01:19 PM

नई दिल्‍ली:

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार 52 सीटों पर महिलाओं के वोट निर्णायक भूमिका निभाएंगे. इन सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्‍यादा उत्‍साह दिखाया. अगर पूरे राज्‍य की बात करें तो 2013 के चुनाव से महिला मतों की संख्या इस बार 4 फीसदी बढ़ गई है. 2013 के चुनाव की तुलना में 2018 में 20 लाख ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया. यह संख्या पुरुष मतदाताओं से 10 लाख ज्यादा है.

इधर, पुरुषों के मामले में यह आंकड़ा 2 फीसदी ही है यानी 10 लाख ज्यादा पुरुषों ही ने वोट डाले. पिछले चुनाव में कुल 4 करोड़ 66 लाख मतदाता थे. इनमें से 3 करोड़ 36 लाख ने वोट किया था और वोट प्रतिशत 72.18 प्रतिशत रहा था.

यह भी पढ़ेंः Madhya Pradesh Election:जनता खड़ी रहती थी जिनके दरबार में वो राजघराने थे वोट की कतार में

इस बार 2018 में 5 करोड़ 4 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 3 करोड़ 77 लाख लोगों ने वोट किया यानी वोट 75.05 फीसदी रहा. इस तरह 2013 की तुलना में इस बार 40 लाख ज्यादा लोगों ने वोट डाले.

इन 10 विधानसभाओं में महिलाओं ने दिखाया दम

जिला

विधानसभा

वोटिंग %

महिला (2018)

वोटिंग % महिला (2013)

वोटिंग % (अंतर)

अनूपपुर

अनूपपुर

75.36

61.75

13.61

धार

सरदारपुरा

78.83

65.3

13.53

धार

गंडवानी

72.7

60.6

12.1

दतिया

भंदेर

66.26

54.41

11.85

पन्‍ना

गुन्‍नौर

71.04

60.39

10.65

रायसेन

उदयपुरा

74.56

64.39

10.17

सतना

रायगांव

74.74

64.62

10.12

गुना

चचोड़ा

76.52

66.66

9.86

सिंगरौली

चिंतरांगी

66.51

56.87

9.64

ग्‍वालियर

ग्‍वालियर ग्रामीण

67.2

57.93

9.27

प्रदेश में पिछले 2013 के चुनाव में पुरुषों का वोट प्रतिशत 73.95 था, जबकि इस बार यह 75.98 फीसदी हो गया. यह वृद्धि 2 फीसदी ही रही. वहीं 2013 में 70.11 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया था, इस मर्तबा यह वोट प्रतिशत 74.03 यानी यह अंतर 4 फीसदी के करीब रहा.