logo-image

यूपी चुनाव 2017: बागपत में वोट देने आई महिलाओं का गुलाब देकर हुआ स्वागत

यूपी के बागपत में वोट देने चुनाव बूथ पर आ रही महिलाओं का स्वागत चुनाव आयोग के कर्मचारी गुलाब देकर कर रहे हैं

Updated on: 11 Feb 2017, 10:51 AM

नई दिल्ली:

यूपी के बागपत में वोट देने चुनाव बूथ पर आ रही महिलाओं का स्वागत चुनाव आयोग के कर्मचारी गुलाब देकर कर रहे हैं। आज यूपी के 15 जिलों के 73 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग हो रही है।

मतदान में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने और उन्हें वोट देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग ने ये कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें: Live: यूपी विधानसभा चुनाव: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 839 उम्मीदवारों के लिए 73 सीटों पर चल रहा है मतदान, वोट डालने वाले लोगों को दिया जा रहा है गुलाब

इससे पहले 4 फरवरी को गोवा और पंजाब में हुए वोटिंग में भी चुनाव आयोग ने खासकर महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाया था जहां उनका स्वागत टेडी बियर देकर किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें: UP चुनाव 2017: बिसाहड़ा गांव में पोलिंग बूथ पर सुबह-सुबह वोटिंग के लिए उमड़े लोग

यूपी के 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होने हैं जिसके तहत आज पहले चरण में 15 जिलों के 73 सीटों पर वोटिंग हो रही है। यूपी के चुनाव परिणाम भी पांच राज्यों के परिणाम के साथ ही 11 मार्च को आएंगे।