logo-image

UP Elections 2017: Video नरम पड़े मुलायम, कहा अखिलेश के लिये 9 फरवरी से करूंगा प्रचार

कांग्रेस से गठबंधन करने पर बेटे अखिलेश से नाराज़ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि वो अखिलेश यादव के लिए 9 तारीख से चुनाव प्रचार करेंगे।

Updated on: 02 Feb 2017, 12:24 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस से गठबंधन करने पर बेटे अखिलेश से नाराज़ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि वो अखिलेश यादव के लिए 9 तारीख से चुनाव प्रचार करेंगे।

मुलायम सिंह यादव से जब पूछा गया कि क्या उनका आशीर्वाद अखिलेश को है तो उन्होंने कहा कि हां बिलकुल है।

पिछले दिनों मुलायम ने कांग्रेस से गठबंधन पर नाराज़गी जताते हुए अपने तेवर कड़े कर लिये थे और कहा था कि वो चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस की सीटों पर अपने समर्थकों से नामांकन दाखिल करने की हिदायत भी दी थी।

और पढ़ें: मुलायम ने कहा, सत्ता के लिये अखिलेश-राहुल साथ, गठबंधन के लिये नहीं ली मेरी राय, नहीं करूंगा प्रचार

मुलायम सिंह ने कहा था, "कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर शासन किया और इसे पीछे ले गई और हम हमेशा कांग्रेस के खिलाफ लड़े।"

पहले मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस समेत किसी भी दल के साथ गठबंधन करने से इंकार किया था।

प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को एटा में चुनावी रैली करते हुए कहा था कि यदि सपा-कांग्रेस गठबंधन को आगामी चुनाव में जीत मिलती है तो नेताजी का सम्मान और बढ़ जाएगा।

और पढ़ें: बेटे के खिलाफ मुलायम ने दिखाए बागी तेवर, कार्यकर्ताओं को दिया कांग्रेस की 105 सीटों पर चुनाव लड़ने का आदेश

उन्होंने उम्मीद भी जताई थी कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव उनके लिये प्रचार करेंगे।