logo-image

यूपी विधानससभा चुनाव: अखिलेश यादव ने बगावती मंत्री शारदा प्रताप को किया मंत्रिमंडल से बाहर

शुक्ला को मुलायम सिंह का करीबी माना जाता है। अखिलेश के आग्रह के बाद राज्यपाल राम नाईक ने शुक्ला की बर्खास्ती पर मुहर लगा दी।

Updated on: 09 Feb 2017, 02:35 PM

नई दिल्ली:

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने उच्च शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शारदा प्रताप शुक्ला को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। शुक्ला को मुलायम सिंह का करीबी माना जाता है। अखिलेश के आग्रह के बाद राज्यपाल राम नाईक ने शुक्ला की बर्खास्ती पर मुहर लगा दी।

बताया जा रहा है कि शुक्ला ने समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने के कारण आरएलडी के टिकट पर पर्चा भर दिया था। शुक्ला ने अख‌िलेश पर प‌र‌िवारवादी होने का आरोप भी लगाया था। पार्टी में वहीं एसपी की तरफ से लगातार ये बयान आ रहा था क‌ि पार्टी से बगावत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः मुलायम सिंह यादव की बहुएं डिंपल और अपर्णा चुनावी मैदान में विरोधियों को दे रही है तगड़ी टक्कर

अखिलेश ने पत्र लिखकर राज्यपाल से शुक्ला को मंत्रिमंडल से हटाने का आग्रह किया था। राज्यपाल नाईक ने अखिलेश के प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए कहा कि शुक्ला को मंत्रिमंडल से पदमुक्त कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ेंः मुलायम का ऐलान, पहले शिवपाल, फिर अखिलेश के लिए करेंगे प्रचार