logo-image

Telangana Exit Poll 2018 : तेलंगाना में केसीआर की सत्ता रह सकती है कायम

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 (Telangana assembly election 2018) की 119 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट डाले गए है.

Updated on: 07 Dec 2018, 08:00 PM

नई दिल्ली:

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 (Telangana assembly election 2018) की 119 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट डाले गए है. इसी के साथ 1,821 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो जाएगी. सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. बता दें कि मतगणना 11 दिसंबर को होगी जबकि आज शाम 5.30 बजे से एक्जिट पोल( Exit Poll) आने शुरू हो जाएंगे.  5.30 बजे से आप बहुप्रतीक्षित News Nation का एग्‍जिट पोल आएगा. News Nation का एग्‍जिट पोल आप www.newsnationtv.com पर भी पढ़ सकते हैं. साथ ही लाइव टीवी देखने के लिए यहां क्लिक करें https://www.newsnationtv.com/liveTV

calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

वहीं प्रोबोधन एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी (BJP) को 7 सीट, कांग्रेस+टीडीपी (Congress+TDP) को 42, टीआरएस (TRS) को 59, एआईएमआईएम (AIMIM) 7 और अन्य को 4 सीटें मिल रही है. 



calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

बता दें कि तेलंगाना में फिलहाल तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) सत्ताधारी पार्टी है और के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं.

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन के एक्जिट पोल के मुताबिक  के. चंद्रशेखर राव की कुर्सी बचने की संभावना बढ़ी.

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

NNExitpoll(न्यूज नेशन एक्जिट पोल ) के मुताबिक बीजेपी (BJP) को 1-5 सीट, कांग्रेस+टीडीपी (Congress+TDP) को 51-55, टीआरएस (TRS) को 53-57, एआईएमआईएम (AIMIM) को 3-7 और अन्य को 1-5 सीटें मिल रही है. 



calenderIcon 18:49 (IST)
shareIcon

अब तक के तेलंगाना एग्जिट पोल के परिणाम की माने तो टीआरएस के जीतने की संभावना बढ़ रही है.

calenderIcon 18:28 (IST)
shareIcon

रिपब्लिक टीवी और जन की बात के एग्ज़िट पोल के मुताबिक टीआरएस (TRS) को 50-65, कांग्रेस+ (Congress+) को 38-52, बीजेपी (BJP) को 4-7 और अन्य 8-14 सीटें मिल सकती है.

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

टाइम्स नाउ-सीएनएक्स सर्वे के मुताबिक वहीं टीडीपी को 1-3, बीजेपी को 6-8 और एआईएमआईएम को एक सीट का नुकसान या 1 सीट का फायदा मिल सकता हैं.

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

टाइम्स नाउ-सीएनएक्स सर्वे के मुताबिक तेलंगाना में टीआरएस को 62 से 70 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को इस बार 32 से 38 सीटें मिल सकती हैं.

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

जानकारी के मुताबिक तेलंगाना में इस बार बंपर वोटिंग हुई है.

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

दोपहर 3 बजे तक तेलंगाना में 56 फीसदी मतदान हुआ है.

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

मशहूर हस्तियों के साथ, अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि इससे हैदराबाद में मतदान प्रतिशत में सुधार होगा. वर्ष 2014 में यहां 53 प्रतिशत मतदान हुआ था.

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

119 सदस्यीय तेलंगाना में कांग्रेस ने तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और तेलंगाना जन समिति(टीजेएस) के साथ गठबंधन किया है और टीआरएस को टक्कर देने के लिए तैयार है.

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

चुनाव अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए थे.

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक 48 फीसदी लोग मतदान कर चुके हैं.

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

राज्य में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 31 जिलों के सभी 32,815 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है.

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 1.50 लाख से अधिक मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं. मतदान के लिए 55,329 ईवीएम और 39,763 नियंत्रण इकाइयों की व्यवस्था की गई है.

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में साल 2014 में यहां 53 प्रतिशत मतदान हुआ था.