logo-image

Exit Poll Rajasthan: राजस्‍थान में अबकी बार 'कांग्रेस सरकार', बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 (Rajasthan assembly election 2018) की 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शुक्रवार (7 दिसंबर) को सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है.

Updated on: 08 Dec 2018, 08:23 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 (Rajasthan assembly election 2018) की 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शुक्रवार (7 दिसंबर) को सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है. एक सीट पर बसपा प्रत्‍याशी की मौत के चलते वहां चुनाव टल गया है. शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. 5.30 बजे से आप बहुप्रतीक्षित NEWS NATION का एग्‍जिट पोल आएगा. NEWS NATION का एग्‍जिट पोल आप www.newsnationtv.com पर भी पढ़ सकते हैं. मतगणना 11 दिसंबर को होगी.

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में अन्‍य को 13 फीसद वोट मिलने का अनुमान है.

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

NNExitpoll के अनुसार राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री के रूप में पहली पसंद


वसुंधरा राज : 21 फीसदी
अशोक गहलोत : 32 फीसद
सचिन पायलट : 14 फीसद

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

NNEXitpoll के अनुसार, राजस्‍थान में अन्‍य के खाते में 5-9 सीटें मिल सकती हैं. NNEXitpoll के अनुसार, बीजेपी को 39 फीसदी और कांग्रेस को 44 फीसद वोट मिल सकते हैं. 

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में अबकी बार कांग्रेस सरकार, बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका
NNExitpoll के अनुमान के अनुसार, इस बार भी राजस्‍थान की जनता बदलाव करने जा रही है. राजस्‍थान के अनुमान के अनुसार, कांग्रेस को 99 से 103 सीटें कांग्रेस को मिल सकती हैं यानी कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. वहीं बीजेपी की वसुंधरा सरकार सत्‍ता से बाहर जा सकती है. उसे 89 से 93 सीटें मिल सकती हैं

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

न्‍यूज चैनल आज तक के Exit Poll की मानें तो राजस्थान में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है. कांग्रेस के लिए 42% और बीजेपी के लिए 37% वोट का अनुमान है. राजस्थान में कांग्रेस जीत सकती है. वहां पार्टी को 119-141 सीटें मिल सकती हैं, वहीं बीजेपी को 55-72 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को 4-11 सीटें मिलने का अनुमान.

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

Times Now-CNX Exit Poll के अनुसार, राजस्‍थान में कांग्रेस बढ़त हासिल करती दिख रही है. पोल के अनुसार कांग्रेस 105, बीजेपी 85, बसपा को 2 और अन्‍य को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

पिछली बार राजस्‍थान के चुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत हासिल हुआ था. राज्‍य की 200 सीटों में से 163 पर पार्टी ने कब्‍जा जमाया था.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में शाम के आंकड़ों के अनुसार शाम 5 बजे तक 72.7% मतदान हुआ. 




 

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

अभी मतदान का फाइनल आंकड़ा नहीं आया है. बाद में आंकड़े बदल भी सकते हैं. 

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में इस बार बंपर वोटिंग हुई है. शाम 5 बजे तक 72 से 73 फीसदी के बीच मतदान होने की बात कही जा रही है. 

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में इस बार बंपर वोटिंग हुई है. 

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

मतगणना 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालयों पर करवाई जाएगी. निर्धारित केन्द्रों पर भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी. 

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

राज्य में चुनाव व्यय मॉनिटरिंग के लिए कुल 681 फ्लाइंग स्क्वाड, 692 एसएसटी, 325 वीएसटी, 199 वीवीटी तथा 200 अकाउटिंग टीमों को लगाया गया.

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

राज्य में कुल 4 हजार 146 संवेदनशील गांवों का चिन्हीकरण किया गया था. उसमें से 20 हजार 265 व्यक्तियों को ट्रबलमोंगर (भय पैदा करने वाले) के रूप में चिन्हीकरण कर 19 हजार 722 व्यक्तियों को पाबंद किया गया. 

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

राज्य में चुनाव के दौरान सीआरपीसी के निरोधात्मक प्रावधानों के तहत 2 लाख 6 हजार 632 प्रकरणों में 3 लाख 94 हजार 911 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है. कुल 2 लाख 14 हजार 455 गैर जमानती वारंटों की तामील कराई गई है.

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

राज्य में कुल 1 लाख 74 हजार 711 हथियार लाइसेंस हैं. कुल 1 लाख 60 हजार 279 लाइसेंस हथियार जमा हुए हैं.

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 4 हजार 203 अवैध हथियारों, 1 हजार 450 कारट्रिज, 370 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थो की जब्ती की गई है.

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात विभिन्न वाहनों की चेकिंग के बाद फाइन या पेनाल्टी के 16.08 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं.

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कुल 14.93 करोड़ रुपए नकद, 3 लाख 96 हजार 161 लीटर (मूल्य अनुमानित रुपए 25.11 करोड़) अवैध शराब, 7.48 करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग एवं नारकोटिक पदार्थ, 17.10 किलोग्राम सोना तथा 601.13 किलोग्राम चांदी (कुल मूल्य 6.88 करोड रुपए) तथा 260 विभिन्न प्रकार के वाहन (मूल्य 11.89 करोड रुपए) इस तरह कुल 66.31 करोड़ रूपए मूल्य की विभिन्न जब्तियां की गईं. 

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

राज्य मे कुल 13 हजार 382 क्रिटिकल मतदान केन्द्र हैं, जिनमें से 4 हजार 982 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो आब्जर्वर, 3 हजार 948 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफर, 3 हजार 138 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग और 7 हजार 791 मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सुरक्षा बल (सीएपीएफ) की तैनाती की हुई है. 

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

चुनाव प्रचार के दौरान सी-विजिल एप से अब तक 3784 से अधिक शिकायतें मिली थीं. 3098 शिकायतें सही पाई गईं. रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जांच के पश्चात 491 शिकायतें ड्रॉप कर दी गईं. 

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

आगामी चुनाव में 199 विधानसभा क्षेत्रों हेतु कुल 51 हजार 687 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई थी. मतदान के लिए 209 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए थे.

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

राज्य में कुल 4 लाख 36 हजार 125 मतदाता विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांग जन हैं. मतदान केन्द्रों पर उनकी सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प्स, व्हील चेयर तथा सहायता के लिए 1 लाख 3 हजार 166 स्काउट गाइड, एनएसएस और एनसीसी के वोलेंटियर लगाए गए थे.

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

विधानसभा चुनाव-2018 में 68 हजार 894 बीयू, 59 हजार 160 सीयू एवं 68 हजार 303 वीवीपैट मशीनों का प्रयोग किया गया है. 


विधानसभा चुनाव-2018 में 68 हजार 894 बीयू, 59 हजार 160 सीयू एवं 68 हजार 303 वीवीपैट मशीनों का प्रयोग किया गया है. 

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

2274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में 


प्रदेश की 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 2274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इंडियन नेशनल कांग्रेस से 194, भारतीय जनता पार्टी से 199 उम्मीदवार, बहुजन समाज पार्टी से 189, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से 01, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से 16 एवं कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट) से 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 817 अमान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी एवं 830 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में जोर-आजमाइश करते नजर आएंगे. इनमें से 2087 पुरुष मतदाता और 187 महिला मतदाता चुनावी मैदान में हैं.

calenderIcon 15:57 (IST)
shareIcon

राज्य में सेवानियोजित मतदाताओं की संख्या 1 लाख 16 हजार 456 है, जिनको ईटीपीबीएस के माध्यम से पोस्टल बेलेट पेपर प्रेषित किए जा चुके हैं.


राज्य में सेवानियोजित मतदाताओं की संख्या 1 लाख 16 हजार 456 है, जिनको ईटीपीबीएस के माध्यम से पोस्टल बेलेट पेपर प्रेषित किए जा चुके हैं.


 

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

राज्य में कुल 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 4 करोड़ 74 लाख 37 हजार 761 मतदाता हैं. इनमें से 2 करोड़ 47 लाख 22 हजार 365 पुरुष और 2 करोड़ 27 लाख 15 हजार 396 महिला मतदाता है. इनमें से प्रथम बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख 20 हजार 156 हैं.

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का 29 नवम्बर को निधन हो गया था. इस कारण वहां का चुनाव स्‍थगित कर दिया गया है.