logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Rajasthan Election 2018: राजस्थान में बंपर मतदान, शाम 5 बजे तक हुई 70 फीसदी वोटिंग

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 (Rajasthan assembly election 2018) की 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज यानी शुक्रवार (7 दिसंबर) को सुबह 8 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी.

Updated on: 07 Dec 2018, 08:09 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 (Rajasthan assembly election 2018) की 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज यानी शुक्रवार (7 दिसंबर) को सुबह 8 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. बता दें कि मतगणना 11 दिसंबर को होगी जबकि 7 दिसंबर को शाम 5.30 बजे से एक्जिट पोल( Exit Poll) आने शुरू हो जाएंगे. 4.74 करोड़ से अधिक मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान में 3 बजे तक 59.43 फीसद मतदान हुआ है. 



calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

फतेहपुर (सीकर) : चमडिया कॉलेज मतदान केंद्र व पोद्दार स्कूल मतदान केंद्र पर किसी बात को लेकर लोगों में आपस में कहासुनी हो गई. चमड़िया कॉलेज मतदान केंद्र पर एक को मामूली चोट आई है. पुलिस ने पहुंचकर लोगों को तितर-बितर कर दिया. 

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

सीकर जिले के सुभाष स्‍कूल में बने पोलिंग बूथ के बाहर दो गुट आमने-सामने आ गए. इस दौरान आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. इस दौरान कुछ वाहनों में आग लगा दी गई. कुछ देर बाद मतदान फिर से सामान्‍य हो सका. 



calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

राजसमंद जिले की चारों विधानसभा में अब तक मतदान 38.69 प्रतिशत हुआ.
राजसमंद- 32.29 प्रतिशत
नाथद्धारा -37.8 प्रतिशत
भीम- 43.47 प्रतिशत
कुम्भलगढ़- 41.23 प्रतिशत

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

करौली जिले में 1 बजे तक औसतन 33 % मतदान

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

राजस्थान में 1 बजे तक 41.53% हुआ मतदान



calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

सीकर के फतेहपुर में दो पक्षों में झड़प, पुलिस ने शांत कराया मामला

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

फतेहपुर चमड़ीया कॉलेज मतदान केंद्र और पोद्दार स्कूल मतदान केंद्र पर किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हुई. चमड़ीया मतदान केंद्र पर एक शख्स को आई मामलू चोट, पुलिस ने शांत कराया मामला, शांतिपूर्ण मतदान फिर से शुरू

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

भीलवाड़ा में वोट डालने के लिए कनाडा से आई युवती, लोगों को दिया मतदान करने का संदेश

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

मांडल विधानसभा के बागोर में फर्जी मतदान की शिकायत

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

सीकर सालासर बस स्टैंड पर ईदगाह के पास बने मतदान केंद्र  पर दो गुटों में झड़प, दो लोगों को आई चोट

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

झालावाड़ विधानसभा क्षेत्र में 97 साल के नगेंद्र सिंह चौहान अपनी 85 साल की पत्नी युवराज कुंवर के साथ वोट डाला.

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

बांसवाड़ा के घाटोल विधानसभा क्षेत्र वोटिंग प्रतिशत में सबसे आगे. सुबह तीन घंटों में 28.87 प्रतिशत मतदान की खबर. कई मतदान केंद्रों पर लगी है लंबी-लंबी कतारें. गांववालों में दिख रहा है मतदान के प्रति उत्साह. 

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह ने पत्नी के साथ अपने मताधिाकार का किया प्रयोग



calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने मतदान की. इसके साथ ही लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिे अपील की. मतदान के बाद मदन लाल सैनी ने शरद यादव द्वारा सीएम वसुंधरा राजे पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा बयान देना निंदनीय है और शरद यादव को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. 

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

जयपुर के किशनपुरा में 105 साल की बुजुर्ग महिला ने वोट डाला. परिवार ने बताया कि पोलिंग बूथ पर व्हील चेयर की सुविधा नहीं थी. हम लोग उन्हें उठाकर लाए ताकि वो वोट डाल सकें.



calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

राजस्थान में 11 बजे तक हुआ 22 % मतदान, राजसमंदर जिले की चारों विधानसभा पर 5.79 प्रतिशत मतदान हुआ.

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पिछले कई घंटों से बीकानेर के बूथ संख्या 172 पर खड़े हैं लाइन में. ईवीएम खराब होने की वजह से नहीं हो रही वोटिंग



calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

राजस्थान के जालोर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 253 और 254 पर हंगामा. ईवीएम खराब होने से नाराज मतदाता



calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

बीकानेर के कोलायत विधानसभा क्षेत्र में मारपीट, जगासर में गाड़ी फूंकी गई. जबकि जागरणवाला में मारपीट की खबर आई. एसपी सवाई सिंह गोदारा ने की पुष्टि.

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

बीकानेर के बूथ संख्या 172 पर टेक्नीकल खराबी की वजह से ईवीएम बदले गए.



calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा बूथ संख्या 67 का ईवीएम खराब, 30 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान 

calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

जालौर के बेठाला गांव बूथ संख्या 222 पर 45 मिनट से वोटिंग नहीं शुरू हुई, ईवीएम है खराब. वहीं सांचौर के बूथ संख्या 278 पर नहीं शुरू हुई अभी मतदान 

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने जोधपुर में बूथ संख्या 106 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 



calenderIcon 10:00 (IST)
shareIcon

जोधपुर के सरदारपुरा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 104 पर 90 साल के बुजुर्ग वोट डालने पहुंचे. 



calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

केंद्रीय राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर के बूथ संख्या 128 से वोट डाला



calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

गृह राज्य मंत्री गुलाब चंद्र कटारिया ने उदयपुर में डाला वोट



calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

सुबह 9 बजे तक 6.11 प्रतिशत वोटिंग


 



calenderIcon 09:23 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के वैशाली नगर में मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रत्येक वोट का अपना महत्व है. हमें आज यह सोच कर वोट करना चाहिए कि कौन देश को आगे ले जा रहा है. 



calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान चुनाव ख़त्म होने के बाद हमलोग आपस में बातचीत कर तय करेंगे.



calenderIcon 09:06 (IST)
shareIcon

राजस्थान के जोधपुर ज़िले में एक 80 साल की बुज़ुर्ग ने सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 103 पर अपने मताधिकार का किया प्रयोग.



calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के वैशाली नगर में अपने मताधिकार का किया प्रयोग.



calenderIcon 08:54 (IST)
shareIcon

सवाई माधोपुर के हरसहायजी के कटले में बूथ संख्या 223 पर ईवीएम मशीन बंद, करीब 5 मिनट तक बंद रही मशीन

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालवाड़ा के मतदान केंद्र संख्या 31A से वोट डाला.



calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया मतदान करने से पहले उदयपुर में शिव मंदिर पहुंचे.



calenderIcon 07:44 (IST)
shareIcon

उदयपुर के भींडर थाना क्षेत्र में जनता सेना और कांग्रेस समर्थक भिड़े. कांग्रेस प्रत्याशी थाना पहुंचे. वल्लभनगर विधानसभा का है मामला. कांग्रेस समर्थकों के घायल होने की सूचना.

calenderIcon 07:39 (IST)
shareIcon

राजस्थान के जोधपुर में बूथ संख्या 106 पर मॉक पोलिंग का आयोजन किया गया. राज्य में वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी.