logo-image

EVM में आ गई थी तकनीकी खराबी, श्रीगंगानगर के एक बूथ पर हो रहा पुनर्मतदान

श्रीगंगानगर के विधानसभा क्षेत्र श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर 7 दिसंबर को EVM की खराबी के कारण मतदान रद कर दिया गया था. सोमवार को उस बूथ पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है.

Updated on: 10 Dec 2018, 12:06 PM

जयपुर:

श्रीगंगानगर के विधानसभा क्षेत्र श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर 7 दिसंबर को EVM की खराबी के कारण मतदान रद कर दिया गया था. सोमवार को उस बूथ पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है. विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 163 पर सोमवार सुबह 8 बजे पुनर्मतदान शुरू हो गया. पोलिंग बूथ पर चुनाव के दौरान पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से चौकस दिखा. किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

बूथ नंबर 163 पर 391 वोट हैं. 10 बजे के आसपास यहां करीबन 80 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे. वही मौसम का मिजाज भी कुछ बदला नजर आया. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिसकी वजह से यहां हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई. इससे भी कुछ हद तक मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई. सम्भावना जताई जा रही है कि शाम 5:00 बजे तक यहां पर मतदान प्रतिशत अच्छा होगा.