logo-image

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस पर जमकर बरसे रविशंकर प्रसाद, कहा- विकास की बात न हो इसलिए कर रहे हैं गोत्र पर चर्चा

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के विज्ञापन पर तंस कसते हुए कहा कि कांग्रेस विज्ञापन में नारी सशक्तिकरण की बात कर रही है लेकिन तीन तलाक पर वो अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है.

Updated on: 28 Nov 2018, 06:19 PM

नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव के बीच हर राजनीति पार्टियां एक-दूसरे पर हमला बोलती नजर आ रही है. राजस्थान के चुनावी रण में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां ताल ठोककर आमने-सामने हैं. इसी चुनावी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राजस्थान में कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहा, ' जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है कांग्रेस पार्टी की हताशा बढ़ती जा रही है. कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं की जात-गोत्र की चर्चा आज तक नहीं करती थी. गुजरात में महादेव के भक्त बने राहुल गांधी और यहां पर दत्तात्रेय गोत्र के बनते हैं क्योंकि उनको पता है विकास की बात होगी तो जवाब देना पड़ेगा.'

प्रसाद ने कहा, 'कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है, मध्यप्रदेश में कमलनाथ कहते हैं मुस्लिम 90% मतदान नहीं करेंगे तो मुसीबत होगी. '

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने पीएम मोदी की मां और पिता पर घटिया तरीके से सवाल उठाने की कोशिश की लेकिन राजस्थान की जनता बहुत ही प्रभावी जवाब देगी.'

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कहा, आतंकवाद,नक्सलवाद और भ्रष्‍टाचार की जननी है कांग्रेस

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के विज्ञापन पर तंस कसते हुए कहा, 'कांग्रेस विज्ञापन में नारी सशक्तिकरण की बात कर रही है लेकिन तीन तलाक पर वो अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है. तीन तलाक भी नारी की गरिमा का विषय है लेकिन कांग्रेस राज्यसभा में इसका समर्थन नहीं कर रही है.'

राज्य में सियासी पारा पूरे चढ़ाव पर है. राजस्थान विधानसभा चुनाव के इस रोचक मुकाबले में जनता का दिल जीतने में कौन-सी पार्टी बाजी मारेगी, यह तो समय ही बताएगा.

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव सात दिसंबर को होने वाले हैं.200 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.