logo-image

Karnataka Bypoll Live Updates: कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, वोटिंग जारी

Karnataka Bypoll Live Updates: कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है.

Updated on: 05 Dec 2019, 08:14 AM

नई दिल्ली:

Karnataka ByPoll Live Updates: कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. कर्नाटक में अठानी, कगवाड़, गोकक, येलापुर, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबेलापुर, केआर पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोटे, केआर पेटे, हुनसूर सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. 
कर्नाटक उच्च न्यायालय में मई 2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर दायर मुकदमे की वजह से मुसकी (राइचुर जिला) और आरआर नगर (बेंगलुरू) के उपचुनाव पर रोक लगा दी गई है.

Scroll Down to read More Updates

calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में इतने प्रतिशत पड़ा अभी तक कुल वोट

कर्नाटक में इतने प्रतिशत पड़ा अभी तक कुल वोट. आज 5 दिसंबर को कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.



calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

उपचुनाव में कुल इतने उम्मीदवार हो रहे शामिल

कर्नाटक उपचुनाव: इन उपचुनाव में कुल 165 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 156 पुरुष और नौ महिलाएं हैं. उल्लेखनीय है कि राज्य में ये उपचुनाव 21 अक्टूबर को होने थे लेकिन चुनाव आयोग ने इसे पांच दिसंबर के लिए टाल दिया. दरअसल, शीर्ष न्यायालय ने अयोग्य करार दिए विधायकों की याचिकाओं की सुनवाई करने का फैसला किया था.

calenderIcon 10:27 (IST)
shareIcon

इतने मतदाता हो रहे शामिल

कर्नाटक उपचुनावों में मतदाताओं में 19,25,529 पुरुष, 18,52,027 महिलाएं और 414 अन्य हैं। इनमें 79,714 युवा मतदाता हैं.

calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में गए लेकिन आना पड़ा वापस कांग्रेस में ही

बेंगलूर के R Vasanth Kumar, Corporator, जो कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे, उन्हें वापस से कांग्रेस के साथ ही जाना पड़ा.



calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

बीेजेपी के लिए करो या मरो की स्थिति

Karnataka Bypoll Live Updates: BJP को राज्य की सत्ता में बने रहने के लिए 225 सदस्यीय विधानसभा (अध्यक्ष सहित) में 15 सीटों (जिन पर उपचुनाव हो रहे हैं) में कम से कम छह सीटें जीतने की जरूरत है.

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

ये उपचुनाव 17 विधायकों को अयोग्य करार देने से पैदा हुई रिक्तियों को भरने के लिये हो रहे हैं. इन विधायकों में कांग्रेस और जद(एस) के बागी नेता शामिल थे.

calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

बेलगावी चुनावी क्षेत्र में वोटिंग जारी

कर्नाटक उपचुनाव: बेलगावी चुनावी क्षेत्र में उपचुनावों की वोटिंग जारी है. कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह सात बजे मतदान आरंभ हो गया. यह उपचुनाव राज्य में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा नीत बीजेपी सरकार की किस्मत तय करेगा.



calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

इन 15 सीटों पर हो रहे हैं उपचुनाव

कर्नाटक उपचुनाव के लिए मतदान वोटिंग जारी है. कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. ये सीटें अठानी, कगवाड़, गोकक, येलापुर, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबेलापुर, केआर पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोटे, केआर पेटे, हुनसूर शामिल है. 


 



calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

बीजेपी कैंडिडेट अरुण कुमार ने डाला वोट

बीजेपी कैंडिडेट Ranebennur Assembly constituency में अरुण कुमार गुट्टूर ने अपना वोट डाला.



calenderIcon 08:19 (IST)
shareIcon

शिवाजी नगर चुनाव क्षेत्र में मतदान जारी

बेंगलूर के शिवाजी नगर चुनाव क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. 



calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

वोटिंग जारी

Karnataka Bypoll: कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है.