logo-image

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए धवल झाला हारे, लुणावाडा से जीते जिग्नेश सेवक

धवल झाला कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बताते चलें कि धवल झाला गुजरात के नेता अल्पेश ठाकोर के बेहद करीबी हैं.

Updated on: 24 Oct 2019, 06:33 PM

नई दिल्ली:

लुणावाडा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जिग्नेश सेवक ने कांग्रेस के गुलाब सिंह चौहान को 12795 वोट से हराकर जीत दर्ज की है. जिग्नेश को कुल 66218 वोट मिले, जबकि गुलाब सिंह चौहान को 53423 मत ही मिल पाए. इसी सीट से चुनाव लड़ रहे एनसीपी उम्मीदवार भरत पटेल को 12041 लोगों ने अपना वोट दिया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव परिणाम 2019: सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं खट्टर, राज्यपाल से मांगा समय

गुजरात के बायड विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनावों में बीजेपी के धवल झाला को कांग्रेस के जशुभाई पटेल ने 761 मतों से हरा दिया. बायड विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार धवल झाला ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: उद्धव ठाकरे बोले -50-50 फॉर्मूले पर शिवसेना नहीं झुकेगी

धवल झाला कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बताते चलें कि धवल झाला गुजरात के नेता अल्पेश ठाकोर के बेहद करीबी हैं. धवल की हार से बीजेपी को भी बड़ा झटका लगा है.