logo-image

EXIT POLL के कितना मेल खाते हैं महाराष्ट्र के नतीजे, यहां देखें

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी इसके कयास लगाए जा रहे थे. सभी EXIT POLL में बीजेपी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत दिया गया था.

Updated on: 24 Oct 2019, 05:15 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी इसके कयास लगाए जा रहे थे. सभी EXIT POLL में बीजेपी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत दिया गया था. हालांकि असल नतीजे उससे कुछ कम है. लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को बंपर बहुमत दिया गया था जबकि नतीजे उससे कुछ अलग हैं. बीजेपी गठबंधन को रूझान में 155 सीटें मिलती दिखाई दे रहीं हैं. वहीं कांग्रेस गठबंधन 109 सीटें जीतने में कामयाब होता दिखाई दे रहा है. अन्य के खाते में भी 24 सीटें आती दिखाई दे रही हैं.

महाराष्ट्र के लिए क्या थे एग्जिट पोल के नतीजे

आजतक-AXIX MY INDIA

बीजेपी-शिवसेना: 166-194

कांग्रेस-एनसीपी: 72-90

अन्य 22-34

सीएनएन-न्यूज18 एग्जिट पोल

बीजेपी+शिवसेना- 243

कांग्रेस+एनसीपी-41

टाइम्स नाऊ एग्जिट पोल

भाजपा+शिवसेना: 230

कांग्रेस+एनसीपी: 48

अन्य+: 10

एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल

भाजपा+शिवसेना: 204

कांग्रेस+एनसीपी: 69

अन्यः 15

रिपब्लिक-जन की बात

भाजपा+शिवसेना-233

कांग्रेस+एनसीपी-54

टीवी 9-सिसेरो

भाजपा+शिवसेनाः 197

कांग्रेस+एनसीपीः 75

अन्यः 16