logo-image

गुजरात की छह में से तीन सीटों पर कांग्रेस आगे

गुजरात की छह विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Updated on: 24 Oct 2019, 12:44 PM

नई दिल्ली:

गुजरात की छह विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राधनपुर (पाटन जिले) में, ओबीसी नेता और बीजेपी उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर कांग्रेस के रघु देसाई से 6,826 वोटों से पीछे हैं. बयाद (अरवल्ली) में, भाजपा उम्मीदवार धवलसिंह जाला कांग्रेस के जशू पटेल से 2,785 मतों से पीछे. अहमदाबाद की अमराईवाड़ी सीट पर, कांग्रेस के धर्मेंद्र पटेल बीजेपी के जगदीश पटेल से 3,800 मतों से आगे हैं.

खेरालू (मेहसाणा) में, बीजेपी उम्मीदवार अजमलजी ठाकोर कांग्रेस के बाबूजी ठाकोर से 20,000 से अधिक मतों से आगे हैं. थराद (बनासकांठा) में, बीजेपी के जीवराज पटेल कांग्रेस के गुलाबसिंह राजपूत से 1,400 से अधिक मतों से आगे. लुनावाड़ा (महिसागर) सीटों पर, भाजपा उम्मीदवार जिग्नेश सेवक कांग्रेस उम्मीदवार गुलाबसिंह चौहान से 9,600 से अधिक मतों से आगे हैं.