logo-image

Mizoram Election Result 2018 के लाइव अपडेटस मंगलवार 11 दिसंबर को सुबह 6 बजे से News Nation और News State मिलने शुरू हो जाएंगे

पिछले चुनाव की बात करें तो कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक 34 सीटें जीती थीं.

Updated on: 10 Dec 2018, 01:35 PM

नई दिल्ली:

उत्तरपूर्वी राज्य मिजोरम में एक ही चरण में 28 नवंबर को वोटिंग हुई. मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं. राज्य की मुख्य पार्टी कांग्रेस है. पिछले चुनाव की बात करें तो कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक 34 सीटें जीती थीं. इसके बाद दूसरे स्थान पर मिजो नेशनल फ्रंट रही जिसने 5 सीटों पर कब्जा किया था. मिजोरम पीपुल्स फ्रंट को 1 सीट मिली थी. वहीं पिछली विधानसभा चुनाव में बीजेपी मिजोरम में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. मतदान के मामले में अन्य राज्यों की तुलना में हमेशा से बढ़त हासिल करते रहे मिजोरम में इस बार मतदान के प्रतिशत में सात प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज की गयी है. मिजोरम में इस बार 75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मिजोरम में 2008 के विधानसभा चुनाव में 82.35 प्रतिशत और 2013 में 83.41 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में मिजोरम में 61.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. Mizoram Election Result 2018 के लाइव अपडेटस मंगलवार 11 दिसंबर को सुबह 6 बजे से News Nation और News State मिलने शुरू हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- मिजोरम चुनाव: दोपहर चार बजे तक 73 फीसदी से ज्यादा मतदान, 106 साल की महिला ने डाला वोट

बता दें मिजोरम में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए , जिसका रिजल्ट (Mizoram Election Result 2018) 11 दिसंबर को आना है. मिजोरम की दस विधानसभा सीटों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. सर्वाधिक 85 प्रतिशत मतदान राज्य के  तुइकुम विधानसभा क्षेत्र में हुआ. राज्य में शांतिपूर्ण मतदान रहा, राज्य में 7,70,395 मतदाता हैं जिनमें 3,94,897 महिला मतदाता भी शामिल रहीं. मुकाबले में 209 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें से 15 महिलाएं थीं.