logo-image

मिजोरम विधानसभा चुनाव: पूर्व इंस्पेक्टर जनरल एलटी हरंगचल ने थामा कांग्रेस का हाथ

मिजोरम के पूर्व इंस्पेक्टर जनरल एलटी हरंगचल ने राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस का हाथ थामा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार हरंगचल इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

Updated on: 11 Oct 2018, 05:31 PM

नई दिल्ली:

मिजोरम के पूर्व इंस्पेक्टर जनरल एलटी हरंगचल ने राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस का हाथ थामा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार हरंगचल इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. राज्य में 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि हरंगचल चेल्फ़ी विधानसभा सीट से वह लालिनलिआना सैलो के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. कुछ दिन पहले ही सैलो ने कांग्रेस से नाता तोड़ मिजो नेशनल फ्रंट का दमन थाम लिया . चेल्फ़ी सीट पर फ़िलहाल कांग्रेस का कब्ज़ा है और इसका प्रतिनिधित्व डॉ एच गुरदिंगलियाना कर रहे हैं.

बता दें कि कांग्रेस ने 2008 में मिजो नेशनल फ्रंट से सत्ता छीनी थी। पिछले दस साल से कांग्रेस सत्ता पर काबिज़ है. जबकि मिजोरम विधानसभा में भाजपा एक भी सीट नहीं जीती है।