logo-image

गोवा विधानसभा चुनाव 2017: MGP,GSM-शिवसेना ने जारी किया घोषणापत्र, रेव पार्टी पर रोक लगाने का किया वादा

गोवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख सुभाष वेलिंगकर के गोवा सुरक्षा मंच और शिवसेना ने शनिवार को एक संयुक्त चुनाव घोषणापत्र जारी किया,

Updated on: 28 Jan 2017, 10:19 PM

नई दिल्ली:

गोवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख सुभाष वेलिंगकर के गोवा सुरक्षा मंच और शिवसेना ने शनिवार को एक संयुक्त चुनाव घोषणापत्र जारी किया, जिसमें राज्य में होने वाली रेव पार्टियों पर पाबंदी लगाने का वादा किया है।

महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ जीएसएम, शिवसेना गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। शिवसेना और जीएसम के जारी घोषणा पत्र के मुताबिक, 'रेव पार्टी तथा इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक पर प्रतिबंध लगेगा।'

बीते कुछ वर्षो के दौरान गोवा ईडीएम फेस्टिवल के लिए एक महत्वपूर्ण जगह के रूप में उभरा है, जहां सनबर्न और वीएच1 सुपरसोनिक जैसे कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं और इनमें हजारों संगीत प्रेमियों ने हिस्सा लिया।

घोषणा पत्र में उन स्कूलों को दिए जाने वाले अनुदानों में भी कमी करने की घोषणा की गई है, जहां अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होती है।

ये भी जानें: गोवा चुनाव: मोदी शनिवार को करेंगे बीजेपी की रैली को संबोधित

डायोसिसान सोसायटी ऑफ एजुकेशन के संचालित अंग्रेजी माध्यम के अधिकांश स्कूलों को वित्तीय सहायता देने को लेकर ही वेलिंगकर और गोवा बीजेपी के बीच मतभेद हुए थे।

वेलिंगकर ने बीजेपी पर अल्पसंख्यक समुदाय को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था, वहीं बीजेपी ने तर्क दिया था कि अल्पसंख्यक संस्थान किसी भी कीमत पर संचालित किए जाएंगे। हालांकि बीजेपी जब विपक्ष में थी, तब उसने इन स्कूलों को वित्तीय सहायता का विरोध किया था।

घोषणापत्र में गोवा में मादक पदार्थो के व्यापार का खत्म करने और वीआईपी लोगों की सुरक्षा में कमी करने का भी वादा किया गया है।