logo-image

शिवसेना की शर्त के बीच बोले देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी के नेतृत्व में बनेगी 5 साल की सरकार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हम राज्य के सबसे बड़े गठबंधन दल के रूप में उभरे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में हम अगले पांच सालों तक गठबंधन की एक स्थिर सरकार देंगे

Updated on: 27 Oct 2019, 12:17 AM

नई दिल्‍ली:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार शिवसेना लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी द्वारा किए गए 50-50 के वादे पर अपना दावा कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओँ को संबोधित करते हुए सीएम फडणवीस ने शनिवार को शिवसेना को जवाब दिया. सीएम फडणवीस ने कहा कि, 'महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हम राज्य के सबसे बड़े गठबंधन दल के रूप में उभरे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में हम अगले पांच सालों तक गठबंधन की एक स्थिर सरकार देंगे.'

इस दौरान सीएम फडणवीस का मुंबई के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने जमकर स्वागत किया. सांसद गोपाल शेट्टी ने सीएम फडणवीस को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के लिए चेक दिया. सीएम फडणवीस ने जनता और अपने नवनिर्वाचित विधायकों को दीपावली की बधाई दी और कहा कि आप लोगों के प्रयासों के दम पर ही यह महाजनादेश हमें मिला है. जनता में मुंबई में परिवर्तन के लिए हमें यह पुरस्कार दिया है. यदि हम पिछले चुनाव से इस बार के चुनाव की तुलना करें तो हमारा स्ट्राइक रेट पिछली बार के मुकाबले इस बार ज्यादा बेहतर है. दीपावली के बाद विधायक दल का नेता चुना जाएगा और आज मैं आप सभी को निमंत्रण देता हूं.