logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

BJP- शिवसेना जल्द से जल्द बनाए महाराष्ट्र में सरकार, संजय राउत से मुलाकात के बाद बोले शरद पवार

शिवसेना पिछले काफी दिनों से एनसीपी के संपर्क में है. बताया जा रहा है कि शिवसेना ने एनसीपी को सरकार बनाने का ऑफर दिया है

Updated on: 06 Nov 2019, 01:29 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना के पास सरकार बनाने के लिए 9 नवंबर तक का समय है लेकिन दोनों पार्टियोंं में सीएम पद को लेकर खींचतान अभी भी जारी है. इस बीच बुधवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, बीजेपी-शिवसेना को महाराष्ट्र में ज्लद से जल्द सरकार बना लेनी चाहिए. उन्होंने कहा, मेरे पास कहने के लिए अभी तक कुछ नहीं है. बीजेपी और शिवसेना को लोगों का जनादेश मिला है. ऐसे में उन्हें जितना जल्दी हो सके सरकार बना लेनी चाहिए. लोगों ने हमें विपक्ष में बैठने का आदेश दिया है.

बता दें, शिवसेना पिछले काफी दिनों से एनसीपी के संपर्क में है. बताया जा रहा है कि शिवसेना ने एनसीपी को सरकार बनाने का ऑफर दिया है. हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शरद पवार ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें कोई भी ऑफर नहीं दिया है. पिछले दिनों सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा था कि महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना सकते हैं. इस बारे में जब पावर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, बीजेपी-शिवसेना पिछले 25 सालों से साथ थे, अभी भी हैं और आगे भी रहेंगे. दोनों पार्टियां फिर वापसी करेंगी. 

उन्होंने आगे कहा, राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू न हो इसके लिए केवल एक विकल्प ही बचा है और वो है कि बीजेपी शिवसेना एक साथ आकर सरकार बनाए. इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है. बुधवार को संजय राउत के साथ हुई मुलाकात पर उन्होंने कहा, संजय राउत ने आज मुझसे मिले थे और इस दौरान हमने राज्यसभा सत्र की चर्चा की. ऐसे कुछ मुद्दे हैं जिसपर हमारे एकमत हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना में गतिरोध के बीच नितिन गडकरी से मिले सोनिया गांधी के खास अहमद पटेल

बता दें, इससे पहले शरद पवार से मुलाकात के बाद शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena Leader Sanjay Raut) ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) से पहले भाजपा (BJP) और उनकी पार्टी के बीच मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद साझा करने को लेकर सहमति हुई थी. राज्य में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच राउत ने यहां पत्रकारों से कहा कि सरकार गठन को लेकर भाजपा से न कोई नया प्रस्ताव मिला है और न उन्हें भेजा गया है. मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति कब होगी, इस सवाल पर राज्यसभा सदस्य (Rajya Sabha Member) ने कहा, ‘चुनाव (Election) से पहले ही पद को लेकर सहमति हो गई थी.’

यह भी पढ़ें:  भाजपा-शिवसेना में चुनाव से पहले सीएम पद साझा करने को बनी थी सहमति: संजय राउत

राउत ने सरकार गठन को लेकर किसी भी नए प्रस्ताव की खबर को खारिज करते हुए कहा कि शिवसेना चुनाव से पहले तय हुई स्थिति पर ही सरकार गठन को राजी होगी. उन्होंने कहा, ‘‘नए प्रस्ताव पर समय क्यों बर्बाद करें. हम पहले तय हुई बातों पर चर्चा करना चाहते हैं. कोई नया प्रस्ताव न मिला है और न भेजा गया है.’’

राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने की खबरों पर राउत ने कहा, ‘‘ हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। राष्ट्रपति शासन लागू करने की साजिश रचने वाले लोग जनादेश का अपमान कर रहे हैं.’’ पिछले विधानसभा चुनाव के विपरीत भाजपा और शिवसेना ने यह चुनाव मिलकर लड़ा था। 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने इस बार 105 सीटें जीतीं जबकि शिवसेना 56 सीटों पर विजेता रही.