logo-image

PM Modi Rally LIVE Updates : कश्मीर पर पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं कांग्रेस नेता- पीएम मोदी

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली करने के लिए महाराष्‍ट्र के नासिक पहुंच गए हैं. पीएम मोदी 12 दिनों के अंदर दूसरी बार महाराष्ट्र में होंगे.

Updated on: 19 Sep 2019, 02:57 PM

नई दिल्‍ली:

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली करने के लिए महाराष्‍ट्र के नासिक पहुंच गए हैं. पीएम मोदी 12 दिनों के अंदर दूसरी बार महाराष्ट्र में होंगे. इससे पहले 7 सितंबर को पीएम मोदी ने मुंबई और औरंगाबाद का दौरा किया था. इस दौरान कई विकासीय परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर उन्होंने जनता को साधने की कोशिश की थी. फडणवीस की महाजनादेश यात्रा के दो चरण खत्म हो चुके हैं. तीसरे चरण की यात्रा का आखिरी दिन आज है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नासिक के तपोवन मैदान से लोगों को संबोधित करेंगे.

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

टूरिज्म के साथ यहां उद्योगों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, मेक इन इंडिया के अभियान को भी नाशिक और महाराष्ट्र में गति मिल रही है. आने वाले समय में नाशिक भारत की सुरक्षा के साजो सामान का निर्माण करने वाला अहम सेंटर बनने वाला है. यहां डिफेंस इनोवेशन हब बने इसपर काम चल रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

यहां नासिक में ही आप देख सकते हैं कि कैसे देश के दूसरे हिस्से से यहां की कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है. यहां के हवाई अड्डे को उड़ान योजना से जोड़ा गया है. साथ ही, स्वदेश दर्शन योजना के तहत नाशिक को रामायण सर्किट में शामिल किया गया है.- पीएम मोदी

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

बीते 5 वर्ष में भाजपा की सरकारों ने महाराष्ट्र को विकास का डबल इंजन दिया है। यहां युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर बनाने पर बल दिया है। महाराष्ट्र में हैरिटेज टूरिज्म की संभावनाओं को तराशा जा रहा है

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

2 अक्टूबर तक, जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंति देश मना रहा है, तब तक बड़ी मात्रा में प्लास्टिक से जुड़े कचरे से हमें देश को निजात दिलानी है- पीएम मोदी

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

साल 2022 तक भारत को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त करने का अभियान भी तेज़ी से चल रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

देश की गरीब बहनों को धुएं से मुक्ति के मिशन का पहला पड़ाव हमने पूरा कर लिया है. कुछ दिन पहले औरंगाबाद में ही देश का 8 करोड़वां उज्जवला गैस कनेक्शन दिया गया है

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

देश के हर गरीब परिवार को अपना पक्का घर देने के संकल्प को पूरा करने के लिए हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र सहित पूरे देश में करीब 2 करोड़ आवास बन चुके हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

इस धरती ने ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले, डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर जैसे अनेक समाज सुधारकों को गढ़ा है. इन्होंने भारत में सामाजिक समरसता की भावना विकसित की, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित को सम्मान के साथ जीने के लिए प्रेरित किया- पीए मोदी

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र की इस धरती ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर जैसे महान सपूत को जन्म दिया है. स्वतंत्रता के लिए हर यातना को मुस्कराहट के साथ सहने वाले सावरकर ने हमें राष्ट्रवाद के अभूतपूर्व संस्कार दिए हैं

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र की इस भूमि की विशेषता है कि यहां हमारी आस्था की विरासत तो है ही, वीरता और राष्ट्रभक्ति का भी स्वर्णिम इतिहास रहा है.  छत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वराज्य का संकल्प लेकर, मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने का आदर्श हमारे सामने रखा था

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

शरद पवार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस की कन्फ्यूज़न समझ आती है, लेकिन शरद पवार जैसे अनुभवी नेता कुछ वोट के लिए गलत बयानी करने लगे तो दुख होता है.

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

विपक्षी नेता के बयानों का इस्तेमाल विदेशों में किया जाता है. कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस के नेताओं वे पाकिस्तान की भाषा बोली- पीएम मोदी

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

पूरी दुनिया जानती है आतंक की फैक्ट्री कहां है. देश को जिताना हम सभी का दायित्व है- पीए मोदी

calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

विपक्ष के नाते वो विरोध कर सकते थे लेकिन राष्ट्रहित में ऐसे बर्ताव सही नहीं- पीएम मोदी

calenderIcon 14:50 (IST)
shareIcon

कांग्रेस-एनसीपी को जिस तरह का बर्ताव करना चाहिए था वैसा नहीं किया- पीएम मोदी

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर में अब विकास होगा. कल तक हम कहते थे - कश्मीर हमारा है, अब हर हिंदुस्तानी कहेगा, हमें नया कश्मीर बनाना है, हर कश्मीरी को गले लगाना है और हमें वहां फिर से स्वर्ग बनाना है - पीएम मोदी

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने इस दौरान जम्मू-कश्मीरपर नया नारा दिया. उन्होंने कहा, नया कश्मीर बनाना है, हर कश्मीरी को गले लगाना है. घाटी में नए विकास का युग लाना है

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर से 370 हचाने का वादा किया था, जो वादा किया वो पूरा किया- पीएम मोदी

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा,  सरकार बहुत तेजी से काम करती है. बुलेटप्रुफ जैकेट देश में बन रही है. जब कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने जवानों को बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं दी थी. राफेल देश को मजबूत करेगा

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

पशुधन के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, पशुधन वोटर नहीं है. उनके टीकाकरण का काम देश के लिए है.

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, जब लोकसभा का चुनाव हुआ, तो 60 साल के बाद पहली बार एक सरकार दोबारा चुनकर आई और पहले से ज्यादा बहुमत के साथ चुनकर आई. जब आप ताकत देते हैं तो सरकार कैसे काम करती है, हमारी सरकार के प्रथम 100 दिन का कार्यकाल इसका उदाहरण है

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

हम पेंशन का वादा पूरा कर रहे हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

हमने जैसे शौचालय, बिजली पानी का काम चलाया वैसे घर घर जल पहुंचाएंगे. इस पर तेजी से काम चल रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

पहले 100 दिनों में विकास का जोश है. इस शतक में धार भी है, रफ़्तार भी है और आने वाले 5 वर्षों की साफ़ सुथरी तस्वीर भी है- पीएम मोदी

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

देवेंद्र जी ने 5 वर्ष अखंड और अविरत साधना करके महाराष्ट्र की सेवा की और राज्य को नई दिशा दी. अब महाराष्ट्र की जिम्मेवारी है की फिर एक बार देवेंद्र जी के नेतृत्व में स्थिर राजनीति का फायदा उठाना चाहिए: पीएम मोदी

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

बीते पांच साल में निवेश बढ़ा है- पीएम मोदी

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी सरकार की ये खासियत है कि वो अपने काम का लगातार हिसाब देती रही है

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

पहले की सरकारों में राजनीतिक अस्थिरता के कारण महाराष्ट्र जिस तेजी से आगे बढ़ना चाहिए था, उस तेजी से आगे नहीं बढ़ा  मुंबई महानगरी की चकाचौंध में महाराष्ट्र के दूर दराज के क्षेत्र, वहां के गरीब, किसान राजनीतिक अस्थिरता के शिकार हो गए: पीएम मोदी

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, जब लोकसभा चुनाव चरम पर था, तब मैं डिंडोरी में एक सभा करने आया था. उस सभा में ऐसा जनसैलाब उमड़ा था कि उसने पूरे देश में चल रही भाजपा की लहर को और प्रचंड बना दिया था. आज नासिक की ये रैली और भी आगे निकल गई है. इतना ज्यादा जनसैलाब आज उमड़ा है

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, आज मैं एक विशेष धन्यता अनुभव कर रहा हूं और मैं इसे अपने जीवन का बहुमूल्य पल मानता हूं. आज छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज छत्रपति उदयन ने मेरे सिर पर एक छत्र रखा है. ये सम्मान भी है और छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति दायित्व का भी प्रतीक है

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, महाराष्ट्र की जनता ने मन बना लिया है साथ उसकी का देंगे और आशाओं के अनुरूप काम करेंगे

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, महाराष्ट्र का आर्शीवार्द मेरे साथ है. जहां- जहां मेरी नजर दौड़ रही है वहां लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. ये नजारा अपने आप में लोकतंत्र के कुंभ का संदेश है

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

नासिक में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ये मेरे जीवन का बहुमूल्य पल है