logo-image

Maharashtra Political Drama: अमित शाह के साथ आधे घंटे चली सीएम फडणवीस की बैठक

खबर आ रही है कि अगर दोनों पार्टियों के बीच की ये खींचतान खत्म नहीं होती तो बीजेपी राज्य में सरकार बनाने के लिए वित्त और राजस्व मंत्रालय कुर्बान कर सकती है

Updated on: 04 Nov 2019, 03:16 PM

नई दिल्‍ली:

महाराष्ट्र में जारी घमासान के बीच आज यानी सोमवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इसके लिए वह दिल्ली में अमित शाह के आवास पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि वह अमित शाह से मुलाकात कर मौजूदा हालात की जानकारी दे सकते हैं और फिर इस आगे क्या कदम उठाना है, इस पर चर्चा भी कर सकते हैं. इस बीच खबर आ रही है कि अगर दोनों पार्टियों के बीच की ये खींचतान खत्म नहीं होती तो बीजेपी राज्य में सरकार बनाने के लिए वित्त और राजस्व मंत्रालय कुर्बान कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी इसके लिए तैयार हो गई है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही लेंगे.

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के बीच करीब आधे घंटे तक चली बैठक. इस दौरान बीजेरी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

हालांकि बताया जा रहा है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश के कारण प्रभावित किसानों के लिए केंद्र सरकार से सहायता लेने के लिए अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे हैं



calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंच गए हैं