logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Maharashtra Haryana Assembly Elections 2019 Result: क्‍या एग्‍जिट पोल से अलग आएंगे हरियाणा-महाराष्‍ट्र के नतीजे?

Maharashtra Haryana Assembly Elections 2019 Results: क्‍या एग्‍जिट पोल से अलग आएंगे हरियाणा-महाराष्‍ट्र के नतीजे?

नई दिल्‍ली:

Maharashtra Haryana Assembly Elections 2019 Result: : हरियाणा और महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे और रुझान अबसे चंद घंटे बाद आने शुरू हो जाएंगे. सोमवार यानी 21 अक्‍टूबर को महाराष्‍ट्र की 288 और हरियाणा की 90 सीटों पर वोट डाले गए थे. हरियाणा में बीजेपी की सरकार है, जबकि महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना की गंठबंधन वाली सरकार है. जहां तक एग्‍जिट पोल की बात है तो अधिकतर सर्वे में दोनों राज्‍यों में बीजेपी की सरकार बन रही है. 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra Assembly Election 2019) में खड़े उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला 21 अक्टूबर को जनता ने कर दिया है. अब इस के नतीजे 24 अक्‍टूबर गुरुवार को आएंगे. पहला रूझान 8 बजे के बाद आने की संभावना है. बता दें 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र की 288 सीटों (Assembly seats in Maharashtra) के लिए वोटिंग हुई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मैदान में उतरे कुल 3,237 उम्मीदवारों में से केवल 236 महिलाएं हैं और शेष 3,001 पुरुष हैं.

राज्य में बने मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती सुबह सात बजे से शुरू कर दी जाएगी. हालांकि रुझान 8.30 के बाद से ही आने शुरू हो जाएंगे. साथ ही 12 बजे तक स्थिति साफ होना शुरू हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. हालांकि महाराष्ट्र विधानसभा में सभी पार्टियां अपनी जीत की बात कह रही हैं.

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2019 का एग्‍जिट पोल्‍स 

महाराष्‍ट्र: कुल 288 सीटें
एजेंसी बीजेपी+शिवसेना कांग्रेस+एनसीपी अन्‍य
एबीपी न्यूज 204 69 15
इंडिया टुडे-एक्सिस 166-194 72-90 22-34
न्यूज 18-आईपीएसओएस 243 41 4
रिपब्लिक-जन की बात 223 54 11
इंडिया टीवी 230 48 10
आजतक 119-124 व 57-70 32-40 व 40-50 22-34
टाइम्‍स नाऊ 230 48 10

महाराष्‍ट्र का चुनाव परिणाम (2014)

जहां तक 2014 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो राज्‍य में पहली बार बीजेपी (BJP) बिना शिवसेना (Shivsena) के साथ चुनाव लड़े 28.1% वोटों पर कब्‍जा कर सबसे बड़ी पार्टी बनी. बहुमत से दूर रहने पर पुरानी सहयोगी शिवसेना (Shivsena) ने साथ मिलकर सरकार बनाया. शिवसेना (Shivsena) को 19.5 फीसद वोट मिले थे और 63 सीटों से उसे संतोष करना पड़ा था. 288 सदस्‍यीय महाराष्‍ट्र विधानसभा में भाजपा के 122, शिवसेना (Shivsena) के 63, कांग्रेस (Congress) के 42 और एनसीपी (NCP) के 41 सदस्‍य हैं. बाकी सीटें छोटे दलों और निर्दलीयों के खाते में गई थीं.

पार्टी सीट
बीजेपी 122
कांग्रेस 42
शिवसेना 63
एनसीपी 41
अन्‍य 20

बता दें बीजेपी जहां हरियाणा में 75 प्‍लस जबकि महाराष्ट्र में 225 सीटें जीतने का दावा कर रही है.  जहां तक वोटिंग की बात है तो 5 बजे तक महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 45% और हरियाणा की 90 सीटों पर 55% मतदान हुआ. हरियाणा में बीजेपी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि महाराष्ट्र में बीजेपी ने 150 और शिवसेना ने 126 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.

प्रमुख चेहरे
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से मैदान में उतर रहे हैं. वैसे इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है यही कारण है कि यहां देवेंद्र फडणवीस इस विधानसभा सीट से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं. कांग्रेस ने आशीष देशमुख मैदान में उतरे हैं.

आदित्य ठाकरे: 53 साल के इतिहास में पहली बार चुनावी रण में ठाकरे परिवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट बन गई है वर्ली. मुंबई की इस वर्ली सीट से शिवसेना ने आदित्य ठाकरे को उतार दिया है. आदित्य ठाकरे यानी पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे हैं. 53 साल के इतिहास में पहली बार ठाकरे परिवार के किसी सदस्य ने चुनावी मैदान में सियासत का खेल खेलने की कोशिश की है.

बारामती में अजीत पवार की राह कितनी आसान

बारामती की सीटी की गिनती वीवीआईपी में इसलिए होती है क्योंकि यह पवार परिवार की सीट मानी जाती है. बारामती सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और उनके परिवार का कब्जा रहा है. एक बार फिर से इस बार जनता के बीच में अजीत पवार इसी सीट से मैदान में उतरे हैं. यहां से बीजेपी ने गोपीचंद पडलकर को मैदान में उतारा है.

पर्ली विधानसभा सीट: पंकजा मुंडे के खिलाफ धनंजय मुंडे
बीजेपी ने पर्ली विधानसभा से पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को प्रत्याशी बनाया है. लेकिन उन्हें टक्कर इस बार फिर से टक्कर देने के लिए विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ मैदान में हैं. एक बार फिर यहां भाई-बहन में टक्कर है.

90 उम्मीदवारों से है अशोक चव्हाण का मुकाबला

भोकर सीट पर कांग्रेस 8 बार चुनाव जीती है जबकि एनसीपी एक बार और निर्दलीय 2 बार जीते हैं वहीं बीजेपी का खाता नहीं खुला है.

शिरडी से राधाकृष्ण विखे पाटील बीजेपी के ब्रह्मास्त्र
राधाकृष्ण विखे पाटील शिरडी विधानसभा सीट से साल 1995 से विधायक हैं और लगातार 5 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे राधाकृष्ण विखे पाटील अब बीजेपी के ब्रह्मास्त्र हैं.

नालासोपाराः एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट प्रदीप शर्मा का मुकाबला क्षितिज ठाकुर से
मुम्बई में अंडरवर्ल्ड का खात्मा करने वाले 100 ज्यादा एनकाउंटर (Encounter) कर चुके प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) अब शिवसेना (Shivsena) की तरफ से पालघर के नालासोपारा (Nalasopara) से चुनाव लड़ रहे हैं.उनकी टक्कर होगी बहुजन विकास अघाड़ी के क्षितिज ठाकुर के साथ जिनका परिवार इस इलाके में बाहुबली छवि रखता है.

हरियाणा के रण में कौन बनेगा सिकंदर
Haryana Assembly Election Results 2019: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 21 अक्‍टूबर हुए चुनाव के नतीजे सोमवार यानी 24 अक्‍टूबर को आएंगे. हरियाणा की सियासत के जिन दिग्‍गजों के भाग्‍य ईवीएम में कैद हो गए हैं, उनमें मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) , अनिल विज (Anil Vij), सुभाष बराला (Subhash Barala), दुष्‍यंत चौटाला (Dushyant Chautala), कैप्‍टन अभिमन्‍यु सिंह (Captain Abhimanyu Singh), सोनाली फोगाट(Sonali Phogat), रणदीप सुरजेवाला(Randeep Surjewala) जैसे नाम प्रमुख हैं. गुरुवार को सुबह 8 बजे से इन दिग्‍गजों के भाग्‍य का पिटारा खुलेगा.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का एग्‍जिट पोल्‍स 

हरियाणा : कुल 90 सीटें
एजेंसी बीजेपी इनेलो कांग्रेस जेजेपी अन्‍य
एबीपी न्यूज 72 00 8 00 10
न्यूज 18-आईपीएसओएस 75 00 10 2 3
रिपब्लिक-जन की बात 52-63 17 16
टाइम्स नाऊ-वीएमआर 71 00 11 00 8
एनडीटीवी 66 14
न्‍यूज एक्‍स 71 11
आज तक 32 से 44 30 से 42  10

बता दें पिछली बार यानी 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्‍व में सरकार बनाई थी. दूसरे नंबर पर इनेलो रही जिसे 19 सीटें मिलीं थीं. कांग्रेस 15 सीटों पर सिमट गई और अन्‍य के हिस्‍से में केवल 9 सीटें आईं.

हरियाणा-2014 विधानसभा चुनाव
पार्टी सीट
बीजेपी 47
इनेलो 19
कांग्रेस 15
HJCBL 2
निर्दल 5
अन्‍य 2

अगर वोट प्रतिशत की बात करें ताे बीजेपी को 33.3%, इनेलो को 24.2% और कांग्रेस को 20 फीसद वोट मिले थे.