logo-image

Maharashtra Assembly Election: मोबाइल पर ऐसे देखें महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के परिणाम

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मैदान में उतरे कुल 3,237 उम्मीदवारों में से केवल 236 महिलाएं हैं और शेष 3,001 पुरुष हैं.

Updated on: 22 Oct 2019, 11:20 AM

highlights

  • महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को हुई 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग. 
  • अब राज्य के कुल 3237 उम्मीदवारों को है चुनाव परिणाम आने का इंतजार. 
  • नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके रहें चुनावी खबरों से अपडेट.

नई दिल्ली:

Maharashtra Assembly Election Results on Mobile: महाराष्ट्र में बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress), शिवसेना (Shivsena) और एनसीपी (NCP) के साथ अन्य पार्टियों के कुल 3,237 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला हो चुका है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra Assembly Election 2019) में खड़े उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला 21 अक्टूबर को जनता ने कर दिया है, अब बस इसकी घोषणा चुनाव आयोग (Election Commission) के द्वारा की जानी है.
आप भी महाराष्ट्र चुनाव की पल पल की खबरों से अपडेट रहें इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है और ना ही टीवी सेट के सामने बैठने की जरूरत है. आप चुनावों से जुड़ी सारी अपडेट अपने मोबाइल पर ही पा सकते हैं. बस आपको नीचे दिया हुआ स्टेप फॉलो करना है.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Election: 3,237 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में कैद, इस दिन आएंगे चुनाव परिणाम

News State के App पर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर को चुनाव आयोग जारी करेगा. मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने राज्यों में कई सेंटर्स बना रखे हैं जहां 24 तारीख की सुबह 7 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम को लाइव देखने और पल पल की खबरों से अपडेट रहने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Step-1-सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से News State का App डाउनलोड करके इंस्टॉल करें.
Step-2-इसके बाद आपसे आपका लोकेशन एक्टिवेट करने के लिए कहा जाएगा, उसे ऑन करें या स्किप करें.
Step-3-इसके बाद आप News State के होमपेज पर आ जाएंगे, यहीं आपको चुनावों से जुड़ी सारी अपडेट मिल जाएगी.
NOTE- APP download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में सधी हुई रणनीति के साथ आगे बढ़ रही बीजेपी, नीतीश कुमार पर बढ़ेगा दबाव

बिना APP डाउनलोड किए देखें चुनाव परिणाम-
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के चुनाव परिणाम आप बिना हमारा APP डाउनलोड किए बिना भी देख सकते हैं. उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Step-1- सबसे पहले अपने ब्राउजर पर newsnationtv.com टाइप कर सर्च पर क्लिक करें.
Step-2- इसके बाद आप newsnationtv.com के होम स्क्रीन पर आ जाएंगे.
Step-3- यहीं आप हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी सारी अपडेट मिल जाएगी.
NOTE- न्यूज स्टेट का APP फ्री है, आगे भी लेटेस्ट खबरें सबसे पहले पाने के लिए न्यूज स्टेट के APP को डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मैदान में उतरे कुल 3,237 उम्मीदवारों में से केवल 236 महिलाएं हैं और शेष 3,001 पुरुष हैं. भौगोलिक क्षेत्र के संदर्भ में, सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र अहेरी और सबसे छोटा मुंबई में धारावी है, लेकिन मतदाताओं के लिहाज से, 554,827 मतदाताओं के साथ सबसे बड़ा पनवेल सबसे बड़ा क्षेत्र है और 27,980 मतदाताओं के साथ वर्धा सबसे छोटा है. जहां चिपलून में केवल तीन उम्मीदवार हैं वहीं, नांदेड़ दक्षिण में सबसे अधिक 38 उम्मीदवार हैं.
उम्मीदवारों में, भाजपा ने 164, शिवसेना ने 126, कांग्रेस ने 147, राकांपा ने 121, मनसे ने 101, बसपा ने 262, वीबीए ने 288, सीपीआई ने 16, सीपीआई (एम) ने 8, अन्य पंजीकृत दलों ने 604 उम्मीदवार उतारे हैं जबकि शेष 1,400 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर मामला: अब सुप्रीम कोर्ट को करना होगा तय, समझौता या फैसला

राज्य के कुल 8.97 करोड़ मतदाताओं में से 4.68 करोड़ पुरुष और 4.28 करोड़ महिलाएं हैं, साथ ही 2,634 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने 966,661 मतदान केंद्र बनाए गए थे और राज्य में मतदान के लिए वीवीपैट ईवीएम की कुल संख्या 135,021 थी. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.