logo-image

रोचक तथ्‍यः महाराष्‍ट्र के सबसे बड़े विजेता, अजित पवार ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

इस बार उन्‍होंने इस मार्जिन को लगभग दोगुना करते हुए 165265 वोटों से जीत हासिल की. इस बार के चुनाव में यह सबसे बड़ी मार्जिन है.

Updated on: 28 Oct 2019, 04:48 PM

नई दिल्‍ली:

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Election 2019) में सबसे बड़े विजेता के रूप में एनसीपी के अजित पवार (Ajit Pawar) उभरे हैं. वोटों के लिहाज से इस बार भी उनकी जीत सबसे बड़ी रही. बारामती सीट से पिछली बार यानी 2014 के चुनाव में भी अजित पवार (Ajit Pawar) ने सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. उस समय उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 89791 से हराया था और इस बार उन्‍होंने इस मार्जिन को लगभग दोगुना करते हुए 165265 वोटों से जीत हासिल की. इस बार के चुनाव में यह सबसे बड़ी मार्जिन है.

सबसे बड़ी जीत हासिल करने वालों में दूसरे नंबर पर कांग्रेस के कदम विश्‍वजीत पतंगराव हैं. कांग्रेस की टिकट पर पलुस कडेगांव विधानसभा सीट से पतंगराव ने शिवसेना के संजय आनंद को 162521 वोटों के विशाल अंतर से हराया.

यह भी पढ़ेंः Maharashtra Assembly Election Result 2019 : महाराष्‍ट्र के सभी विजेता उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट यहां देखें

तीसरे नंबर पर मुरबाड से बीजेपी के किसन शंकर कथोरे हैं जिन्‍होंने एनसीपी के प्रमोद विनायक हिंदुराव को 136040 वोटों से हराया. चौथे नंबर पर लातूर ग्रामीण से कांग्रेस के धीरज विलासराव देशमुख हैं, जिन्‍होंने शिवसेना के सचिन को 121482 वोटों से शिकस्‍त दी.

निर्वाचन क्षेत्र विजेता पार्टी अंतर
बारामती अजित अनंतराव पवार एनसीपी 165265
पलुस-कडेगांव कदम विश्‍वजीत पतंगराव कांग्रेस 162521
मुरबाड किसन शंकर कथोरे बीजेपी 136040
लातुर ग्रामीण धीरज विलासराव देशमुख कांग्रेस 121482

अगर पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2014 की बात करें तो एक लाख से मार्जिन से जीत-हार वाली कोई सीट नहीं थी. सबसे ज्‍यादा वोटों से जीत दर्ज करने वाले बारामती से अजित पवार (Ajit Pawar) थे जिन्‍होंने 89791 से जीत दर्ज की थी.

2014 का चुनाव परिणाम

निर्वाचन क्षेत्र विजेता पार्टी अंतर
बारामती अजित अनंतराव पवार एनसीपी 89791
दिग्रस राठौर संजय शिवसेना 79864
बोरीवली विनोद तावड़े बीजेपी 79267
इस्‍लामपुर जयंत राजाराम पाटिल कांग्रेस 75186