logo-image

नागपुर दक्षिण पश्‍चिम से चुनाव लड़ेंगे सीएम देवेंद्र फड़नवीस, पर्ली से भाग्‍य आजमाएंगी पंकजा मुंडे

भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्‍ट्र चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. सूची के अनुसार महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस नागपुर दक्षिण पश्‍चिम से चुनाव लड़ेंगे

Updated on: 01 Oct 2019, 02:22 PM

नई दिल्‍ली:

भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्‍ट्र चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. सूची के अनुसार महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस नागपुर दक्षिण पश्‍चिम से चुनाव लड़ेंगे, वहीं स्‍व. गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे पर्ली से भाग्‍य आजमाएंगी. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्‍यक्ष चंद्रकांत पाटिल कोथ्रुद से अपना भाग्‍य आजमाएंगे. इससे पहले महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई. गठबंधन के तहत बीजेपी 162 तो शिवसेना 126 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शेष सीटों पर अन्‍य छोटे दल चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले बताया जा रहा था कि 20 सितंबर को ही बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई थी.

यह भी पढ़ें : उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी NRC पर शुरू हो गया काम! चिह्नित किए जाएंगे विदेशी नागरिक

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का कहना है कि बीजेपी और शिवसेना ने सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों ने समझौते को अंतिम रूप दे दिया है. पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की सहमति के बाद बीजेपी ने 125 और शिवसेना ने 124 सीटों पर अपने प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस से बीजेपी में आए राधाकृष्‍ण विखे पाटिल को भी प्रत्‍याशी बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें : आधी रात को न्‍यूयॉर्क की सड़कों पर पाकिस्‍तान की कराई थी फजीहत, उसी मुनीर पर इमरान ने खेला दांव

बीजेपी-शिवसेना के संयुक्त बयान में कहा गया है, 'पिछले पांच साल में गठबंधन ने देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व और उद्धव ठाकरे के निर्देशन में साथ काम किया है. अब हम एक बार फिर विधानसभा चुनाव में उतरने जा रहे हैं'