logo-image

BJP ने शिवसेना को बताया 'सोनिया सेना', कहा फिर बनाएंगे सरकार

महाराष्ट्र की राजनीति में मंगलवार को एक बार फिर मोड़ आ गया. इसके साथ ही महाराष्ट्र में ट्विटर वार शुरु हो गया है. देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया.

Updated on: 26 Nov 2019, 05:17 PM

मुम्बई:

महाराष्ट्र की राजनीति में मंगलवार को एक बार फिर मोड़ आ गया. इसके साथ ही महाराष्ट्र में ट्विटर वार शुरु हो गया है. देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. उद्धव ठाकरे बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. देवेन्द्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी अब शिवसेना पर हमलावर हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने स्वीट कर शिवसेना को 'सोनिया सेना' बताया है.

बड़ी कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुई प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया कि बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले,
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले.

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर इसे सत्य की जीत बताया है.