logo-image

MP election result 2018: मतगणना की लाइव कवरेज 11 दिसंबर को News Nation और News State पर सुबह 6.00 बजे से

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए , जिसका रिजल्ट (mp election result 2018) 11 दिसंबर को आना है.

Updated on: 10 Dec 2018, 11:53 AM

नई दिल्‍ली:

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को करीब 75.05% वोटिंग हुई. राज्य में 61 साल में रिकॉर्ड मतदान (Voting Percent in MP) हुआ. यह 2013 के चुनाव परिणाम (Election result) से (72.18%) से 2.82 फीसदी ज्यादा है. इस बार 2018 में 5 करोड़ 4 लाख मतदाता थे, जिनमें से 3 करोड़ 77 लाख लोगों ने वोट किया. लगभग सभी एजेंसियों के Exit poll में यहां बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्‍कर दिखाई दे रही है. मतगणना 11 दिसंबर को होगी. Madhya pradesh election result 2018 के लाइव अपडेटस मंगलवार 11 दिसंबर को सुबह 6 बजे से News Nation और News State मिलने शुरू हो जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः MP Election 2018 : एक क्‍लिक में जानें नामांकन से Exit Poll तक की सभी खबरें

बता दें मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए , जिसका रिजल्ट (mp election result 2018) 11 दिसंबर को आना है. मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीट हैं लेकिन केवल 230 सीटों पर ही वोटिंग की जाती है. एक सीट पर सदस्य को नामित किया जाता है. मध्य प्रदेश में कुल 5,04,95,251 मतदाता हैं जिनमें 2,63,01,300 पुरुष और 2,41,30,390 महिलाएं तो वहीं 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. उम्मीदवारों की बात करें तो मध्य प्रदेश के रण में इस बार 2,899 प्रत्याशी हैं . इनमें 2,644 पुरुष, 250 महिलाएं और पांच ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं. राज्य में 1,094 निर्दलीय प्रत्याशी अपने भाग्य को आज़मा रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत से सरकार बनाई थी और शिवराज सिंह चौहान को बतौर मुख्यमंत्री राज्य की कमान सौंपी गई थी.