logo-image
Live

Live: नागालैंड में जेडीयू का बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान

तीनों राज्यों में विधानसभा की 59 से 60 सीटें हैं। त्रिपुरा में मतदान 18 फरवरी को और मेघालय व नगालैंड में मतदान 27 फरवरी को हुआ था।

Updated on: 03 Mar 2018, 08:46 PM

नई दिल्ली:

त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 59 पर शनिवार को हो रही मतगणना में सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

राज्य में 18 फरवरी को चुनाव से एक सप्ताह पहले चारीलाम सीट से सीपीएम के उम्मीदवार के निधन के बाद इस सीट को छोड़कर बाकी 59 सीटों पर मतदान हुए थे।

त्रिपुरा में वर्ष 1993 से ही सीपीएम के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा की सरकार रही है, लेकिन दो एग्जिट पोल में इस बार बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है।

बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार पूर्वोत्तर राज्यों में भी उनका खाता खुलेगा।  

मतगणना से पहले हालांकि सीपीएम और बीजेपी दोनों ने दावा किया है कि उसकी सरकार बनने जा रही है। 

तीनों राज्यों में विधानसभा की 69 से 60 सीटें हैं। त्रिपुरा में मतदान 18 फरवरी को और मेघालय व नगालैंड में मतदान 27 फरवरी को हुआ था।

Live Updates

जनता दल (युनाइटेड) ने नागालैंड में स्थिर सरकार के गठन के लिए बीजेपी को समर्थन देने का किया ऐलान

स्वतंत्र उम्मीदवार तोंगपांग ओजुकुम ने कोहिमा में #BJP को समर्थन देने के लिए अपना पत्र सौंपा

कार्यकर्ताओं के परिश्रम से आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी एक वटवृक्ष बनकर उभरी है - पीएम मोदी।

# बीजेपी को कांग्रेस कल्चर से बचने की जरूरत- पीएम मोदी।

# पंजाब इनको अपना नहीं मानता और कांग्रेस पंजाब को अपना नहीं मानती- पीएम मोदी।

मैनें नारायण सामी को बधाई देते हुए कहा कि आप कांग्रेस के लिए सबसे भाग्यवान है , कांग्रेस यह तो बता सकेगी कि हमारे पास एक सीएम है - पीएम मोदी।

राहुल पर पीएम ने तंज कसते हुए कहा- देश में ऐसे भी दल हैं जहां लोग पद में तो ऊपर चढ़ते जाते हैं लेकिन कद में छोटे होते जाते हैं, कांग्रेस का कद कभी इतना छोटा नहीं था जितना आज हैपीएम मोदी।

# कार्यकर्ताओं की शहादत बेकार नहीं जाएगी- पीएम मोदी।

# कर्नाटक में पिछले 6 महीने में 2 दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है- पीएम मोदी।

नॉर्थ ईस्ट के लोगों में उपेक्षा के भाव को हमने दूर करने का काम किया - पीएम मोदी।

# त्रिपुरा में जितने मंत्री 70 साल में नही गए, हमने उतने मंत्री पिछले 4 सालों में भेज दिए हैं - पीएम मोदी। 

# यह जीत No Won से No One के बीच की यात्रा है- पीएम मोदी।

# विकास की राह पर नार्थ ईस्ट पूरे देश का नेतृत्व करेगा- पीएम मोदी।

# लोकतंत्र में हार-जीत तो लगी रहती है, हार को स्वीकार करने का जिगर चाहिए- पीएम मोदी।

# जब सूरज अस्त होता है तो रंग लाल होता है पर इसका उदय केसरिया के साथ होता है- पीएम मोदी।

भय और भ्रम इन दो शस्त्रों को लेकर माओवादी विचारधारा वालों ने जो जुल्म किये थे, त्रिपुरा की जनता ने उस चोट का जवाब वोट से दिया है - पीएम मोदी।

# त्रिपुरा की जीत हमारे शहीद कार्यकर्ताओं को समर्पित, उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रखें- पीएम मोदी।

# हमारी विचारधारा के कारण हमारे कार्यकर्ताओं को मार दिया गया, लेफ्ट पार्टियों ने जुर्म किया और जनता ने चोट का जवाब वोट से दिया है- पीएम मोदी।

# अमित शाह इस विजय के शिल्पी- पीएम मोदी

# अजान के चलते पीएम मोदी ने अपना भाषण रोका

पीएम मोदी का बीजेपी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं का संबोधन

मैं सभी कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं की हम हमारे नेता के रास्ते पर चलते रहे, देश की जनता मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ने को तैयार है - अमित शाह

पूर्वोत्तर राज्यों में मिली जीत पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस और पॉलिटिक्स ऑफ़ डेवलपमेंट की जीत है - अमित शाह

# जनता ने पूर्वोत्तर से कांग्रेस को बाहर निकाला है, त्रिपुरा और नागालैंड में कांग्रेस को 0 सीटें मिली है - अमित शाह।

# बीजेपी अपने नए कार्यालय में विजय का उत्सव मना रही है - अमित शाह

नए मुख्यालय में पहला विजय दिवस कार्यकर्ताओं को समर्पित है। - अमित शाह

# बीजेपी के लिए ऐतिहासिक दिन, 9 कार्यकर्ताओं की हत्या के बावजूद हमने विकास का रास्ता नहीं छोड़ा- अमित शाह।

# राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

पीएम मोदी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधन

मेघालय में कांग्रेस 21, अन्य 28, बीजेपी 02 और यूडीपी+ 8 सीटों पर आगे चल रही है। 

# रुझान के अनुसार नागालैंड में बीजेपी+ 29, एनपीएफ 2 और अन्य की 2 सीटों पर बढ़त।

रुझान के अनुसार त्रिपुरा में बीजेपी+ 43, लेफ्ट 16 पर सिमटा।

# एक के बाद एक जीत से हमें 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर आत्मविश्वास बढ़ा है

# अमित शाह ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, कहा इटली में चुनाव है, व्हाट्स ऐप पर मैसेज आया है

# मेघालय में कांग्रेस आगे है लेकिन वहां त्रिशंकु सरकार की आशंका है 

# मोदी जी ने देश की गरिमा विदेशों में भी बढ़ाई

# चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि देश की जनता क्या चाहती है

# कर्नाटक में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे

# बंगाल और केरल की जनता लेफ्ट हिंसा से पीड़ित हैं

# लोकतंत्र कैसे चलता है मोदी जी बीजेपी की सरकार ने बता दिया है

# हम अब अखिल भारतीय पार्टी हो चुके हैं

#  नागालैंड में हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है

# त्रिपुरा की जनता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया

# बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रेस कांफ्रेंस

# मेघालय में हमें स्पष्ट बहुमत मिला है, लेकिन नागालैंड और त्रिपुरा में हमारा प्रदर्शन खराब रहा। हम इसकी समीक्षा करेंगे: अहमद पटेल, कांग्रेस

# त्रिपुरा में मिली जीत विचारधारा की जीत है। डर और ताकत को हराकर लोकतंत्र की जीत हुई है। आज डर पर शांति और अहिंसा की जीत है। हम अच्छी सरकार त्रिपुरा में देंगे: पीएम मोदी

# त्रिपुरा में लेफ्ट की हार का फायदा बीजेपी को पश्चिम बंगाल में नहीं मिलेगा: येचुरी

# सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा हार की समीक्षा की जाएगी

# सीपीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वहां पर उन्होंने चुनावों को प्रभावित करने के लिये पैसों का उपयोग किया और लेफ्ट विरोधी वोट को अपनी तरफ आकर्षित किया

#सीपीएम पोलित ब्यूरो ने समर्थन देने के लिये त्रिपुरा की 45% जनता को धन्यवाद दिया है। साथ ही कहा है कि वो समाज के हर तबके के हितों के लिये काम करते रहेंगे और आदिवासी की एकता के लिये लड़ते रहेंगे।

# चुनाव नतीजे से उत्साहित अमित शाह दिल्ली हेडक्वार्टर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ किया स्वागत। 4 बजे करेंगे प्रेस कांफ्रेंस। 

# माता सुंदरी और त्रिपुरा के लोगों का आशीर्वाद और बीजेपी कार्यकर्ताओं के दिन-रात की मेहनत की वजह से राज्य में हमें क्रांतिकारी जीत मिलने जा रही है।- राम माधव बीजेपी महासचिव

# यह जीत पूर्वोत्तर राज्यों मे 7 दशक की तुलना में पिछले 4 सालों के दौरान हुई विकास की कहानी कहती है। लोगों ने बैहतर भविष्य के लिए हमारी पार्टी में भरोसा दिकाया है।- जितेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री

# बीजेपी त्रिपुरा में ऐतिहासिक जीत दर्ज़ करने जा रही है। मैं पीएम मोदी, अमित शाह और सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहूंगा। मेघालय और नागालैंड में भी हमारी पार्टी का प्रदर्शन ऐतिहासिक है।- सीएम योगी

# अगरतल्ला में शुरुआती रुझान के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह। 

# रुझान के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी+, नागालैंड में एनपीएफ और बीजेपी+ के बीच कड़ी टक्कर और मेघालय में कांग्रेस को मिल रही है बढ़त।

# त्रिपुरा में 59 सीटों के रुझान के बाद बीजेपी 30 सीटों पर आगे दिख रही है जबकि सीपीएम 17 सीटों पर। 

# तीनों राज्यों का रुझान देश की राजनीति को एक नया मोड़ देगा। हम तीनों राज्यों में सरकार बना रहे हैं: किरन रिजिजू

त्रिपुरा में बीजेपी बनाएगी सरकारः हेमंत बिस्व सरमा

# ECI trends: NPF 6 सीट, BJP-NDPP 7 सीट, कांग्रेस एक सीट, अन्य तीन सीटों पर आगे

# त्रिपुरा में 39 सीटों के रुझान के बाद बीजेपी बढ़त बनाये हुए है। बीजेपी को 22 और लेफ्ट 16 सीट मिलती दिखाई दे रही है।

# मेघालय में एनपीपी-कांग्रेस में कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। कांग्रेस को 7 एनपीपी को 9 सीट मिलता दिख रहा है।

# शिलांग के पोलो ग्राउंड में जबरदस्त भीड़ इकट्टा, प्रोजेक्टर पर दिखाया जा रहा है मतगणना का रुझान

# त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में शुरू हुई मतगणना। 

# जनता के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, यहां की जनता बदलाव चाहती हैः शेंगप्लियांग, मवसिनरम से कांग्रेस उम्मीदवार

# मतगणना से पहले सभी सेंटर पर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम 

वर्ष 2013 के चुनाव में बीजेपी ने त्रिपुरा में 50 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 49 की जमानत जब्त हो गई थी। मात्र 1.87 फीसदी वोट मिलने के कारण यह पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।

और पढ़ें- मौलाना सलमान नदवी ने अयोध्या विवाद से खुद को किया अलग, कहा- कोर्ट के फैसले का इंतज़ार

वहीं माकपा को 55 में से 49 सीटें मिली थीं। कांग्रेस 48 सीटों पर लड़ी थी और उसे 10 सीटों से संतोष करना पड़ा था।

मेघालय में इस बार 84 फीसदी मतदान हुआ था। सत्तारूढ़ कांग्रेस के अलावा बीजेपी, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और नवगठित पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट मुकाबले में था।

वर्ष 2013 के चुनाव में बीजेपी ने इस राज्य में 13 उम्मीदवार उतारे थे, मगर कोई जीत न सका था। एनपीपी को 32 में से मात्र दो सीटें मिली थीं।

नगालैंड में बीजेपी इस बार नवगठित नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ गठबंधन कर चुनावी अखाड़े में उतरी।

दोनों ने क्रमश: 20 और 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। सीवी वोटर के सर्वे में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की सरकार बनने के आसार बताए गए हैं।

और पढ़ें- विदेश मंत्रालय ने कहा, कहा- दलाई लामा पर भारत के स्टैंड में कोई बदलाव नहीं