logo-image

कर्नाटक चुनाव: सिद्धारमैया दो सीट पर आजमाएंगे हाथ, बादामी सीट के लिए भरेंगे नामांकन

सिद्धारमैया विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर हाथ आजमाने की तैयारी में हैं। सिद्धारमैया अगले महीने 12 मई को होने वाले कर्नाटक चुनाव को लेकर बादामी विधानसभा से भी नामांकन पत्र भरेंगे।

Updated on: 21 Apr 2018, 11:27 PM

बेंगलुरु:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर हाथ आजमाने की तैयारी में हैं। सिद्धारमैया अगले महीने 12 मई को होने वाले कर्नाटक चुनाव को लेकर बादामी विधानसभा से भी नामांकन पत्र भरेंगे।

बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने चमुंदेश्वरी विधानसभा सीट के नामांकन दाखिल किया था। बताया जा रहा है कि सिद्धारमैया मंगलवार को बादामी सीट के नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

इससे पहले सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा था कि उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से चमुंदेश्वरी सीट के साथ बादामी सीट से चुनाव लड़ने के बारे में बातचीत नहीं की है।

उन्होंने कहा था कि बादामी सीट से चुनाव लड़ने का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।

225 विधानसभा सीट वाली कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं और नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे।

शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए 22 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की, जिसमें ज्यादातर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नाम हैं।

और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: बीजेपी और कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, अखिलेश और तेजस्वी कर सकते हैं प्रचार