logo-image

कर्नाटक चुनाव: BJP ने जारी की 72 उम्मीदवारों की पहली सूची, यहां देखें लिस्ट...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

Updated on: 15 Apr 2018, 08:49 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद यह सूची जारी की गई है।

चुनाव समिति की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई और नेता शामिल थे।

कर्नाटक में बीजेपी के तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने बी एस येदियुरप्पा को शिकारीपुरा सीट से टिकट दिया है।

224 विधानसभा सीट में 150 का लक्ष्य बनाए बीजेपी 5 साल बाद एक बार फिर सत्ता में वापसी करने की कोशिश कर रही है।

राज्य में 12 मई को एक चरण में राज्य विधानसभा चुनाव होने हैं वहीं चुनाव के नतीजे 15 मई को आएंगे। राज्य में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी दोनों चुनाव जीतने की पूरी कोशिश कर रही है।

और पढ़ें: अगर एकजुट हो विपक्ष तो 2019 चुनाव में काशी भी नहीं बचा पाएंगे मोदी: राहुल गांधी