logo-image

Jharkhand Poll: दूसरे चरण के चुनाव से पहले जानिए यह 5 जरूरी बातें

Jharkhand Poll: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में पांच चरणों में होने वाले मतदान में दूसरे चरण के लिए आज 20 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में कुल 260 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Updated on: 07 Dec 2019, 06:37 AM

रांची:

Jharkhand Poll: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में पांच चरणों में होने वाले मतदान में दूसरे चरण के लिए आज 20 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में कुल 260 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 20 में से 2 सीटों जमशेदपुर पूर्व और जमशेदपुर पश्चिम सीट के लिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. वहीं बाकी 18 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा.

इन कद्दावर नेताओं के भाग्य का फैसला होगा

दूसरे चरण का चुनाव राज्य के कई कद्दावर नेताओं के भाग्य का फैसला करेगा. सबसे ज्यादा निगाहें पूर्वी जमशेदपुर सीट पर रहेंगी, जहां से मुख्यमंत्री रघुबर दास चुनाव लड़ रहे हैं. दास के खिलाफ उनके पुराने कैबिनेट सहयोगी सरयू राय और कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ खड़े हैं. इस चरण में चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में विधानसभा स्पीकर दिनेश उरांव, शहरी विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, जल संसाधन मंत्री रामचंद्र साहिस, पूर्व कैबिनेट मंत्री सरयू राय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा शामिल हैं. जेल में बंद नक्सली कमांडर कुंदन पहान तमार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: दूसरे चरण के चुनाव के प्रचार थमा, शनिवार को 20 सीटों पर होगा मतदान

इतने उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं

दूसरे चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों में से कांग्रेस के 60-70 फीसदी उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. एडीआर द्वारा संकलित और विश्लेषित आंकड़ों में यह खुलासा हुआ. आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस से 67 फीसदी, झामुमो से 50 फीसदी, आजसू से 42 फीसदी, बीजेपी और झाविमो से 40-40 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. दूसरे चरण में सिर्फ कथित दुष्कर्मी ही नहीं, बल्कि कथित हत्यारे भी चुनाव लड़ रहे हैं.

दूसरे चरण में 3 सीटों पर बूथ एप्प का होगा इस्तेमाल

दूसरे चरण में 20 सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर तीन विधानसभा क्षेत्रों में बूथ एप्प का इस्तेमाल किया जाएगा. इन विधानसभा क्षेत्रों में जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम और चाईबासा (एसटी) सीट शामिल है. श्री विनय कुमार चौबे, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस एप्प के जरिए मतदाता अपने टोकन नंबर के हिसाब से अपना क्रम आने पर सुविधापूर्ण तरीके से मतदान कर सकेंगे, वहीं मतदान कर्मियों को इस एप्प से काम करने में काफी सहूलियत हो जाएगी. ज्ञात हो कि झारखंड विधानसभा के 81 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 में बूथ एप्प का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें जमशेदपुर -पश्चिमी, जमशेदपुर- पूर्वी, चाईबासा (एसटी), रामगढ़, हजारीबाग, रांची, देवघर (एससी), गांडेय, बोकारो औऱ झरिया शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: बीजेपी के गढ़ खूंटी में 'पत्थलगड़ी आंदोलन' दिखा सकता है रंग

16 सीट अनुसूचित जनजाति और 1 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित

दूसरे चरण की 20 विधानसभा सीटों में से 16 सीटें अनुसूचित जनजाति और 1 सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है, जबकि सामान्य श्रेणी के लिए यहां सिर्फ 3 सीटें हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीटों में घाटशिला, पोटका, सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, मांडर, तोरपा, खूंटी, सिसई, सिमडेगा और कोलेबिरा शामिल हैं, जबकि अनुसूचित जाति के लिए जुगसलाई सीट है. इसके अलावा बहरागोड़ा, जमशेदपुर (पूर्वी) और जमशेदपुर (पश्चिमी) सीट सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आती है.

7 जिलों में अवस्थित हैं 20 विधानसभा सीटें

दूसरे चरण की सीटें 7 जिलों में अवस्थित हैं. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के अंतर्गत बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर (पूर्वी) और जमशेदपुर (पश्चिमी) विधानसभा क्षेत्र आते हैं, वहीं सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत सरायकेला औऱ खऱसावां विधानसभा क्षेत्र, पश्चिमी सिंहभूम जिले में चाईबासा, मझगांव,जगन्नाथपुर, मनोहरपुर औऱ चक्रधरपुर, रांची जिले में तमाड़ औऱ मांडर विधानसभा क्षेत्र, खूंटी जिले में तोरपा औऱ खूंटी विधानसभा क्षेत्र, गुमला जिले में सिसई विधानसभा क्षेत्र और सिमडेगा जिला के अंतर्गत सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र अवस्थित हैं.