logo-image

Jharkhand 3rd Phase Poll Live Update: तीसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 57.48 मतदान हुआ

Jharkhand Polls Third Phase: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 17 सीटों पर मतदान होने जा रहा है.

Updated on: 12 Dec 2019, 06:00 AM

रांची:

Jharkhand Polls Third Phase: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 17 सीटों पर मतदान हो रहा है. तीसरे चरण में 5 विधानसभा सीट के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे और बाकी 12 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक वोटिंग होगी. इस चरण में जिन 17 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, रामगढ़, मांडू, सिमरिया, धनवार, रांची, सिल्ली, बड़कागांव, हजारीबाग, गोमिया, बेरमो, इच्छागढ़, खिजरी, कांके और हथिया सीटें शामिल हैं. तीसरे चरण में अनुसूचित जनजाति के लिए एक सीट और अनुसूचित जाति के लिए 2 सीटें आरक्षित हैं, जबकि 14 सामान्य श्रेणी की सीटें हैं.

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

दोपहर 3 बजे तक 57.48 मतदान हुआ

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 17 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 57.48 मतदान रिकॉर्ड किया गया. 

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

दोपहर 1 बजे तक 45.14 फीसदी वोटिंग

तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक 45.14 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

दोपहर 12 बजे तक 30.07 वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर 12 बजे तक 30.07 वोटिंग हुई.

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 29.44 फीसदी मतदान हुआ

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 29.44 फीसदी मतदान हो गया है. 

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

मुख्य सचिव डी.के. तिवारी ने मतदान किया

झारखंड चुनाव तीसरा चरणः मुख्य सचिव डी.के. तिवारी ने मतदान किया. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि आज हम सब पहले वोट करें फिर कोई अन्य कार्य करें.

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

सुबह 10 बजे तक 14.22 फीसदी वोटिंग हुई

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से 10 बजे तक 14.22 फीसदी वोटिंग हो गई है. 

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी आज धनबाद में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे

झारखंड विधानसभा चुनावः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे दौर के मतदान से पहले आज धनबाद में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

सुबह 9 बजे तक 13.05 फीसदी मतदान हुआ

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 13.05 फीसदी मतदान हो चुका है.

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

9 बजे तक बरकट्ठा विधानसभा में 15.90%, बरही विधानसभा क्षेत्र में 13.08%, माण्डू विधानसभा क्षेत्र में 14.20%, हज़ारीबाग़ विधानसभा क्षेत्र में 10.27% मतदान हुआ है.

calenderIcon 09:22 (IST)
shareIcon

जल निगम के कर्मचारियों की भूख हड़ताल


जल निगम के कर्मचारियों का भूख हड़ताल जारी. जल निगम कार्यालय परिसर में कल से 48 घंटे के भूख हड़ताल पर बैठे हैं कर्मचारी. जल निगम के कर्मचारी निगम के काम को निजी संस्थाओं को दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि जल निगम को बंद करने की साज़िश चल रही है.

calenderIcon 09:19 (IST)
shareIcon

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) ने हजारीबाग के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.



calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

बोकारो में मतदान के लिए लगी लंबी लाइन.



calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

कोडरमा में शुरु हुआ मतदान


कोडरमा। जिले भर में शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो गया. कहीं कहीं 10 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान. कहीं लोगों की पर्ची नहीं मिलने से हो रही है परेशानी.

calenderIcon 07:53 (IST)
shareIcon

झारखंड चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट दें.



calenderIcon 07:12 (IST)
shareIcon

रांची में मतदान हुआ शुरु।


 



calenderIcon 07:08 (IST)
shareIcon

तीसरे चरण के चुनाव के लिए तैयारी


 



calenderIcon 06:21 (IST)
shareIcon

रांची और कांके विधानसभा सीट के लिए सबसे कम 12-12 प्रत्याशी हैं. इसके अलावा कोडरमा सीट से 17 प्रत्याशी, बरकट्ठा सीट से 20, बरही सीट से 14 , बड़कागांव सीट से 23, रामगढ़ सीट से 25, मांडू सीट से 22, हजारीबाग सीट से 15, सिमरिया सीट से 18, धनवार सीट से 14, गोमियां सीट से 15, बेरमो सीट से 20, सिल्ली सीट से 15, खिजरी सीट से 14 और हटिया सीट से 22 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

calenderIcon 06:21 (IST)
shareIcon

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 31 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.