logo-image

झारखंड विधानसभा चुनावः सपा ने इस मामले में बीजेपी, कांग्रेस, झामुमो को पीछे छोड़ा

झारखंड मुक्‍ति मोर्चा ( JMM) की रांची में पार्टी कार्यकारिणी की 6 नवंबर को बैठक होगी, पहले जिसमें पहले फेज की 13 सीटों के लिए उम्मीदवार तय किये जाएंगे और 8 नवंबर को उम्मीवारों की पहली सूची जारी की जाएगी.

नई दिल्‍ली:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 (Jharkhand Assembly Elections 2019) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने तीन सीटों पर प्रत्याशियों (Candidates) की घोषणा कर दी है. सिन्दरी से हाफिजुद्दीन अंसारी, सारठ से विनोद ठाकुर और छतरपुर से नरेश कुमार भारतीय सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे. हालांकि अन्‍य पार्टियों ने अपने पत्‍ते नहीं खोले हैं. झारखंड मुक्‍ति मोर्चा ( JMM) की रांची में पार्टी कार्यकारिणी की 6 नवंबर को बैठक होगी, पहले जिसमें पहले फेज की 13 सीटों के लिए उम्मीदवार तय किये जाएंगे और 8 नवंबर को उम्मीवारों की पहली सूची जारी की जाएगी.

बीजेपी कार्यालय में प्रदेश चुनाव अभियान समिति की बैठक सोमवार को हुई, जिसमें आजसू के साथ गठबंधन, सीट शेयरिंग से लेकर उम्मीदवारों पर चर्चा हुई. बैठक में चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, सह प्रभारी नंदकिशोर यादव, सीएम रघुवर दास व अन्य नेता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः कर्मचारीगण कृपया ध्‍यान दें! 9 घंटे की शिफ्ट करने जा रही है मोदी सरकार

जहां तक कांग्रेस की बात है तो सोमवार को रांची में हुई बैठक में प्रदेश चुनाव समिति ने सभी 81 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर माथापच्ची हुई. इस बैठक में सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बलमुचू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत कई नेता मौजूद थे. कार्यवाहक अध्यक्ष इरफान अंसारी के मुताबिक इस बार पार्टी बड़े नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है.

बता दें 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच झारखंड विधानसभा चुनाव होने हैं और 23 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

चरण सीटें विधानसभा का नाम नामांकन  नाम वापसी वोटिंग
पहला  13 बिशुनपुर, लोहरदगा, लातेहार, मनिका, चतरा, गुमला, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भावनाथपुर 06-13 नवंबर 16 नवंबर 30 नवंबर
दूसरा  20 मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, मांडर, तोरपा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, मझगांव, जगरनाथपुर, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, कोलेबिरा 11-18 नवंबर 21 नवंबर 7 दिसंबर
तीसरा  17 कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, बड़कागांव, रामगढ़, धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया, कांके 16-25 नवंबर 28 नवंबर 12 दिसंबर
चौथा 15 बगोदर, जमुआ, गांडेय, मधुपुर, देवघर, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा 22-29 नवंबर 2 दिसंबर 16 दिसंबर
पांचवां  16 बोरियो, बरहैट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, राजमहल, शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, नाला, जामताड़ा, सारठ, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा 26 नवंबर-3 दिसंबर 6 दिसंबर 20 दिसंबर