logo-image

झारखंड विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने इस तरह से मोदी-शाह की जोड़ी को पीछे छोड़ा

झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को दिग्गजों के प्रचार के बाद भी मुंह की खानी पड़ी.

Updated on: 23 Dec 2019, 11:12 PM

नई दिल्‍ली:

झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. लेकिन बाजी झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन ने मारी. झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को दिग्गजों के प्रचार के बाद भी मुंह की खानी पड़ी. चुनाव के नतीजे जेएमएम कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में आए. बीजेपी झारखंड की सत्ता से बाहर हो गई. अब हम आपको उन रैलियों के बारे में बताएंगे जिनमें खुद पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने खुद रैलियां की थी. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी-शाह की जोड़ी को पीछे छोड़ते हुए 5 रैलियों में 3 प्रत्याशियों को जीत दिलाई.

झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच बार झारखंड का दौरा किया इस दौरान पीएम मोदी ने पांच चरणों में कुल 9 चुनावी सभाओं को संबोधित किया. जिन सीटों पर पीएम ने रैली की वहां के नतीजे इस तरह रहे.

पहले चरण में पीएम मोदी की रैली
गुमला - बीजेपी प्रत्याशी मिसर कुजूर चुनाव हारे
डालटनगंज- बीजेपी प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया चुनाव जीते

दूसरा चरण में पीएम मोदी की रैली
जमशेदपुर- जमशेदपुर पूर्व से सीएम रघुवर दास हारे
खूंटी-बीजेपी प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा की जीते.
जमशेदपुर पश्चिम से भी बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह की हार .

तीसरा चरण में पीएम मोदी की रैली
बरही-बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार यादव हारे.

चौथा चरण में पीएम मोदी की रैली
बोकारो-बीजेपी प्रत्याशी विरंची नारायण की जीत.

पांचवां चरण में पीएम मोदी की रैली
बरहेट- बीजेपी प्रत्याशी सिमोन माल्टो की को हेमंत सोरेन ने दी शिकस्त
दुमका- बीजेपी प्रत्याशी लुईस मरांडी की को हेमंत सोरेन ने दी शिकस्त

वहीं देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पहले चरण में लोहरदगा, मनिका जबकि दूसरे चरण में बहरागोड़ा, चक्रधरपुर, चौथे चरण में देवघर, गिरिडीह और बाघमारा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. आइये आपको बताएं इन जगहों पर शाह का जादू कितना सफल रहा

पहला चरण में अमित शाह की रैली
लोहरदगा- बीजेपी कैंडिडेट सुखदेव भगत की हार, कांग्रेस प्रत्याशी ने हराया.
मनिका- बीजेपी प्रत्याशी रघुपाल सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी ने हराया.

दूसरा चरण में अमित शाह की रैली
बहरागोड़ा- बीजेपी प्रत्याशी कुणाल षाडंगी को जेएमएम प्रत्याशी ने दी शिकस्त
चक्रधरपुर- बीजेपी प्रत्याशी और झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को जेएमएम कैंडिडेट ने दी करारी शिकस्त.

चौथा चरण में अमित शाह की रैली
बाघमारा- बीजेपी कैंडिडेट डुलू महतो ने जीता चुनाव.
गिरिडीह- बीजेपी प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहबादी को जेएमएम कैंडिडेट ने दी शिकस्त.
देवघर- बीजेपी प्रत्याशी नारायण दास जीते.

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी झारखंड चुनाव में काफी सक्रिय रहे. उन्होंने दूसरे चरण में सिमडेगा, तीसरे चरण में बड़कागांव, बीआईटी मेसरा और पांचवें चरण में राजमहल और महगामा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इन जगहों पर कांग्रेस का रिपोर्टकार्ड

दूसरा चरण में राहुल गांधी की रैली
सिमडेगा-कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बारा ने बीजेपी कैंडिडेट को नजदीकी मुकाबले में 285 वोटों से हाराया

तीसरा चरण में राहुल गांधी की रैली
बड़कागांव: कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद जीते.
बीआईटी मेसरा (रांची)- रांची से बीजेपी कैंडिडेट सीपी सिंह जीते.

पांचवां चरण में राहुल गांधी की रैली
राजमहल- बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को दी शिकस्त
महगामा- कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे की जीत दर्ज की.