logo-image

Jharkhand Poll : सिल्ली से चुनाव लड़ रहे आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो को कितना जानते हैं आप

झारखंड की राजनीति में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन (आजसू) एक प्रभावी दलों में से एक है. आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो हैं. वह सिल्ली विधानसभा से इस बार चुनाव लड़ेंगे.

Updated on: 14 Nov 2019, 05:04 PM

रांची:

झारखंड की राजनीति में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन (आजसू) एक प्रभावी दलों में से एक है. आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो हैं. वह सिल्ली विधानसभा से इस बार चुनाव लड़ेंगे. अर्जुन मुंडा की सरकार में वह डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं. आइए जानते हैं सुदेश महतो के बारे में.

सुदेश का जन्म 21 जून 1974 में सिल्ली में हुआ था. सन 2000 में वह पहली बार 26 साल की उम्र में सिल्ली से विधायक बने थे. 2005 में वह हार गए लेकिन 2009 के विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई. 2014 में रांची सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

2018 में जमा किए गए उनके शपथ पत्र के मुताबिक आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो और उनकी पत्नी नेहा महतो करोड़पति हैं. बैंक और दूसरी कंपनियों से उन्होंने लाखों का कर्ज ले रखा है. सुदेश महतो के पास एमए की डिग्री है. चुनाव आयोग को दी गई अपनी जानकारी में उन्होंने बताया कि साल 2016-17 में 1 करोड़ 50 लाख 99 हजार 520 रुपये इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया. साथ ही पत्नी नेहा के पास भी गहने हैं. सुदेश महतो दो गाड़ियों के मालिक भी हैं.