logo-image

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के पहले ही हेमंत सोरेन ने NRC पर दिया बड़ा बयान

उन्होंने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की और कहा कि एनआरसी लागू करने योग्य नहीं है.

Updated on: 29 Dec 2019, 03:21 PM

रांची:

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रविवार दोपहर 2 बजे झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की और कहा कि एनआरसी लागू करने योग्य नहीं है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में आज से हेमंत 'राज', सहयोगी दलों के ये विधायक बन सकते हैं मंत्री

सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ट्वीट किया, 'मुझे नहीं लगता कि एनआरसी लागू करने योग्य है और इसे लागू करना संभव भी है. पूरा देश नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ खड़ा हो गया है. यह तब हो रहा है, जबकि हमारा देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है. हम लोगों को फिर से कतार में खड़ा नहीं कर सकते हैं, जैसा कि नोटबंदी के दौरान हुआ था.'

एक अन्य ट्वीट में सोरेन ने 'नोटबंदी' का जिक्र करते हुए कहा, 'नोटबंदी के कारण कई लोगों की जान चली गई. इसकी क्या आवश्यकता है? खोए हुए जीवन की जिम्मेदारी कौन लेगा? सीएए के विरोध को भी सरकार पुलिस के माध्यम से शांत करना चाह रही है. यह लोकतंत्र नहीं, कुछ और है.' 

यह भी पढ़ेंः झारखंड में हारने पर बीजेपी हाईकमान रघुवर दास से नाराज, अमित शाह ने दी नसीहत

उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, झामुमो और राजद के गठबंधन को बहुमत प्राप्त हुआ है. गठबंधन के मुख्यमंत्री के रूप में हेमंज सोरेन आज दोपहर दो बजे शपथ लेने जा रहे हैं. सोरेन आज झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस दौरान देश भर के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन का कार्यक्रम बनता जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी शनिवार को यहां पहुंच चुकी हैं.