logo-image

असल नतीजों से कितना मेल खाते हैं Exit Poll के नतीजे, यहां जानें

कई एग्जिट पोल में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत के साथ 70 से अधिक सीटें दी गई थी. हरियाणा में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है.

Updated on: 24 Oct 2019, 04:50 PM

नई दिल्ली:

हरियाणा विधान सभा चुनाव में तस्वीर अब लगभग साफ हो चुकी है. चुनाव में कोई भी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. कई एग्जिट पोल में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत के साथ 70 से अधिक सीटें दी गई थी. हरियाणा में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है.

अभी तक के परिणामों में जेजेपी किंगमेकर की भूमिका में सामने आई है. Poll of Exit Polls में Times Now ने बीजेपी को 71 और कांग्रेस को 11 सीट दी. वहीं रिपब्लिक जन की बात में बीजेपी को 52-62 के बीच और कांग्रेस को सीटें दी गई. 2014 के चुनाव में बीजेपी को 47 सीट मिली थी, वहीं कांग्रेस को 15 सीट. इनेलो को 19 सीट, HJCBL को 2 सीट, वहीं अन्य को 7 सीटें मिली थीं.


Republic TV-Jan Ki Baat

BJP: 52-63, Congress: 15-19, JJP: 5-9, INLD: 0-1, Others: 7-9 सीटें मिल रही है.

Times Now Exit Poll

बीजेपी- 71, कांग्रेस- 11 और अन्य को 8 सीट

NDTV के Poll of Exit Polls

हरियाणा में बीजेपी- 66 सीट, कांग्रेस को केवल 14 सीट मिल रही है.

ABP Exit Poll

बीजेपी 72, कांग्रेस 8, अन्य को 10 सीट मिल रही है.

News 18

बीजेपी 75, कांग्रेस 10, अन्य को 2, अन्य को 3 सीट मिल रही है.