logo-image

हरियाणा में कांग्रेस को मिलेगा बहुमत: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होगी. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही है. उन्होंने शुरुआती रुझानों के सवाल पर कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

Updated on: 24 Oct 2019, 09:50 AM

लखनऊ:

हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होगी. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही है. उन्होंने शुरुआती रुझानों के सवाल पर कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई सीट से आगे चल रहे हैं. वह पिछली बार भी इसी सीट से जीते थे.

यह भी पढ़ें- मतगणना से पहले ही EVM में गड़बड़ी का आरोप, झज्जर में हुआ हंगामा

2014 के चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 1,40,810 वोट मिले थे. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया था और 53 सीटों पर आगे चल रही थी. लेकिन बाद में बीजेपी की सीटों का रुझान गिरने लगा. 9 बजे तक कांग्रेस 36 सीटों पर आगे थी. वहीं बीजेपी 40 सीटों पर आगे थी.

वहीं जेजेपी को 7 सीटें मिली. बीजेपी के दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि वह किंगमेकर साबित होगा. पार्टी के सभी लोगों से राय लेने के बाद तय होगा कि पार्टी किसे समर्थन देगी.