logo-image

दोपहर 1 बजे तक मेघालय में 27.75% और नागालैंड में 56 फीसदी वोटिंग हुई

दोनो राज्यों में 60 विधानसभा सीट है और दोनों ही राज्यों के लिए मतगणना 3 मार्च को होगी।

Updated on: 27 Feb 2018, 07:48 PM

नई दिल्ली:

नागालैंड और मेघालय में मंगलवार सुबह से विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। बता दें कि दोनो राज्यों में 60 विधानसभा सीट है और दोनों ही राज्यों के लिए मतगणना 3 मार्च को होगी।

मेघालय

मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच औसत से ज्यादा गति से मतदान जारी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी फ्रेडेरिक रॉय खारकोंगर ने बताया, 'अभी तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कुछ क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों का रुख कर रहे हैं। किसी तरह की हिंसा की खबर नहीं है।'

उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे तक 18.9 लाख मतदाताओं में से 16 फीसदी से अधिक मतदान कर चुके थे।

खारकोंगर ने कहा, 'बड़ी संख्या में वीवीपीएटी मशीनों में तकनीकी गड़बड़ी देखने को मिली लेकिन इन्हें जल्द ही बदल दिया गया।'

विलियमनगर सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार जोनाथन संगमा की 18 फरवरी को ईस्ट गारो हिल्स जिले में आईईडी विस्फोट में मौत के बाद इस सीट पर मतदान रद्द कर दिया गया है।

राज्यपाल गंगा प्रसाद ने पूर्वी शिलांग निर्वाचन क्षेत्र में ऑल सेंट्स मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

दो निर्वाचन क्षेत्रों अम्पाती और सोंगसाक से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने लोगों से सोच समझ के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की उम्मीदवार अगाथा के.संगमा, गृहमंत्री एच.डी.आर लिंगदोह, युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी से विपक्ष के नेता डोनकुपर रॉय और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख आर्डेट मिलर बासियामोइत ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस दौरान कुल 18,09,818 मतदाता 361 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें 31 महिलाएं हैं।

इन कुल मतदाताओं में 9,13,702 महिलाओं और 89,405 पहली बार मतदान करने जा रहे युवा हैं।

कुल 340 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 580 को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।

खारकोंगर ने बताया कि 183 मतदान केंद्रों पर मतदान की वीडियो रिकॉर्डिग की जाएगी।

पूर्वी खासी हिल्स जिले की मावलई सीट पर सर्वाधिक 42,670 मतदाता हैं जबकि वेस्ट गारो हिल्स के दालू में 18,640 मतदाता हैं।

उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 106 कंपनियों को तैनात किया गया है।

Live Update

# दोपहर 1 बजे तक मेघालय में 27.75% और नागालैंड में 56 फीसदी वोटिंग हुई

# नागालैंड के अकुलूटो पोलिंग बूथ के नजदीक एनपीएफ और एनडीपीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

# मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने चेंगकोमपारा में पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला

# सुबह 11 बजे तक नागालैंड में 38 फीसदी और मेघालय में 20 फीसदी वोटिंग हुई

# मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने शिलांग में ओकलैंड पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला

# नागालैंड के मुख्यमंत्री जेलियांग ने कहा कि हमलोग चुनाव जीतेंगे। उम्मीद है कि राज्य में शातिपूर्ण व्यवस्था में मतदान की प्रक्रिया चलेगी।

# नागालैंड के मोन ज़िले में एक पोलिंग बूथ पर ब्लास्ट, 1 घायल 

# शिलांग में उत्तरी मॉडल पोलिंग स्टेशन पर डाले जा रहे हैं वोट, पहले तकनीकी ख़राबी की वजह से हुई थी देरी

नागालैंड

नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान जारी है।

एक अधिकारी ने बताया कि मतदान शुरू होने से महज एक घंटा पहले राज्य के एक हिस्से में एक क्रूड बम विस्फोट हुआ। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य के पूर्वी हिस्से के तिजित निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में सुबह लगभग 5.45 बजे बम विस्फोट हुआ, जिसमें एक शख्स घायल हो गया।

नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीडीपी) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नेफ्यू रियो को उत्तरी अंगामी-2 निर्वाचन सीट से निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया।

चुनाव में कुल 11,70,548 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 5,89,806 महिलाएं हैं जबकि 26,900 पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। 

राज्य में कोई भी थर्ड जेंडर मतदाता नहीं है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया, 'राज्य में सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं और पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं।'

उन्होंने कहा कि 103 मतदान केंद्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक है जबकि बाकी बचे 2,053 मतदान केंद्रों में मतदान का समय सुबह सात से शाम चार बजे है।

उन्होंने बताया कि कुल 2,156 मतदान केंद्रों में से 1,062 संवेदनशील और 530 अतिसंवेदनशील है जबकि 564 को सामान्य श्रेणी में रखा गया है।

इस दौरान 15,000 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है और राज्य की 25 सीटों के 177 मतदान केंद्रों पर महिलाओं को ही तैनात किया गया है।

सिन्हा ने बताया कि 55 चुनावी पर्यवेक्षक हैं, जिसमें 22-22 सामान्य और राजस्व पर्यवेक्षक और 11 पुलिस पर्यवेक्षक हैं। इसके अलावा 442 माइक्रो पर्यवेक्षक हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान के लिए वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीनों सहित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें लगाई गई हैं।

चुनाव से जुड़ी अन्य ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें