logo-image

किराड़ी विधानसभा सीट: AAP उम्मीदवार ने BJP के अनिल झा को मात दी

आप ने ऋतुराज झा को इस सीट पर खड़ा किया है. जबकि बीजेपी ने अनिल झा को मैदान में उतारा है और आरजेडी ने मोहम्मद रियाजुद्दीन खान पर अपना दांव लगाया है.

Updated on: 11 Feb 2020, 05:27 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) को भारी बढ़त मिली है. आप तीसरी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. अब तक नतीजों में आप उम्मीदवारों ने ही जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस का दिल्ली में फिर से खाता नहीं खुला है.

अगर बात उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाली किराड़ी विधानसभा सीट की बात करें तो यहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का फिर से कब्जा हुआ है. आप उम्मीदवार ऋतुराज झा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल झा को पराजित किया है. जबकि कांग्रेस की सहयोगी आरजेडी ने मोहम्मद रियाजुद्दीन खान पर अपना दांव लगाया, जो तीसरे स्थान पर रहे हैं. इस बार यहां 63.30 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत का इस्तेमाल किया.

Live Updates

किराड़ी सीट पर अब तक के रूझानों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनिल झा, BJP के प्रत्याशी ऋतुराज झा से 1434 वोटों से आगे हैं.

किराड़ी सीट पर AAP के ऋतुराज झा रुझानों में 178 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. 
मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है.